इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया रिजल्ट, उदयपुर की जाह्नवी ने हासिल की चौथी रैंक
उदयपुर. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने गुरुवार को सीए फायनल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर किया. सीए फायनल के दोनों ग्रुप 35,819 में से 7,122 स्टूडेंट्स ने एक साथ पास किए. इसी में उदयपुर शहर की रहने वाली जान्हवी मेहता भी शामिल हैं. उन्होंने सीए इंटरमीडिएट ऑल इंडिया में 4 रैंक हासिल की है. जान्हवी ने 600 में से 517 मार्क्स स्कोर कर यह रैंक बनाई.
जान्हवी मेहता ने बताया उन्हें परीक्षा में सफल होना था इसलिए उन्होंने खासतौर पर सोशल मीडिया का साथ छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान ज्यादा दिया. रोज करीब 8 से 9 घंटे की मेहनत के बाद उन्होंने सी इंटरमीडिएट परीक्षा की पास की. जाह्नवी कहती हैं अगर सफलता हासिल करनी है तो लगातार मेहनत बहुत जरूरी है.
नये नियम से रिजल्ट सुधराउदयपुर शहर के सीए प्रितेश जैन ने कहा पेपर की संख्या 8 से घटा कर 6 करने और नई शिक्षा और प्रशिक्षण योजना लागू करने से रिजल्ट सुधरा है. प्रत्येक पेपर में पहली बार 30 अंकों के एमसीक्यू थे. इससे छात्रों को सीधे औसत 50 अंक पाने और 40 अंक उत्तीर्ण करने में मदद मिली.
कुल 19.88% परिणामइस बार दोनों ग्रुप का परिणाम 19.88% रहा. नई दिल्ली के शिवम मिश्रा 83.33% अंक – हासिल कर टॉपर बने. दिल्ली की ही – वर्षा अरोड़ा 80% अंकों के साथ दूसरे – स्थान पर रहीं. जयपुर के रोहन गर्ग -की 5वीं रैंक आई है. सीए फायनल के पहले ग्रुप में 74,887 में से 20,479 छात्र पास हुए. परिणाम 27.35% – रहा. दूसरे ग्रुप में 58,891 स्टूडेंट्स में से 21,408 पास हुए. परिणाम 36.35% रहा.
Tags: Job and career, Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 18:31 IST