Insuring 60 By Taking 100 Rupees – 100 रुपए लेकर कर रहे 60 का बीमा, 40 रुपए अधिक वसूली का आरोप
राजस्थान यूनिवर्सिटी : 27 हजार विद्यार्थियों से दुर्घटना बीमा के नाम 10.40 रुपए अधिक लेने का विरोध
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों से दुर्घटना बीमा के नाम पर अधिक राशि वसूलने का मामला सामने आया है। छात्र संगठनों ने इसका विरोध किया है। आरोप है कि छात्रों से दुर्घटना बीमा के नाम पर 100 रुपए लिए जा रहे हैं और 60 रुपए का बीमा किया जा रहा है। इसको लेकर एनएसयूआई ने कुलपति को ज्ञापन भी दिया है।
एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि राजस्थान विवि ने करीब 27 हजार स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों से दुर्घटना बीमा के लिए फीस के साथ 100-100 रुपए ले लिए। राजस्थान विवि ने प्रति छात्र से 40 रुपए अधिक वसूल कर लिए। राजस्थान विवि ने करीब 27 हजार छात्रों से 10.80 लाख रुपए अधिक वसूल कर लिए। भाटी ने कहा है कि कोरोनाकाल में उपजे आर्थिक संकट में सरासर गलत है। जब विवि ने 100 रुपए लिए है तो इसी अनुसार दुर्घटना बीमा की सहायता राशि इसी अनुसार दिलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा पिछले 2 सालों से विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं जबकि प्रत्येक छात्र से 300 रुपए छात्र संघ वह अन्य गतिविधियों के लिए विश्वविद्यालय पहले ही ले चुका है। इस मामले में
डीएसडब्ल्यू सरीना कालिय का कहना है कि छात्रों से अधिक वसूली नहीं की जा रही है। शेष रुपए योजना के प्रचार—प्रसार और इस प्रक्रिया के काम में लगे नॉन टीचिंग स्टॉॅफ के लिए काम लिया जाएगा।