इरादे हो नेक…तो मुश्किलें लगती हैं छोटी, अमेरिका और कनाडा में बसे युवाओं की अनोखी पहल, जरूरतमंद के लिए बने मसीहा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 17:45 IST
धौलपुर के 15 युवाओं की टीम बाबा दीप सिंह जी सेवा सोसायटी से जुड़कर 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन, दवाएं और अन्य आवश्यक सामग्रियां प्रदान कर रही है. अमेरिका और कनाडा के युवा भी सहयोग कर रहे हैं.X
अमेरिका और कनाडा में बसे युवाओं की पहल
हाइलाइट्स
धौलपुर के 250 परिवारों को हर महीने राशन और दवाएं मिल रही हैं.अमेरिका और कनाडा के युवा भी इस पहल में सहयोग कर रहे हैं.बाबा दीप सिंह जी सेवा सोसायटी से 15 युवाओं की टीम जुड़ी है.
धौलपुर. अमेरिका और कनाडा में बसे करीब 10 युवाओं का दिल धौलपुर के जरूरतमंद परिवारों के लिए धड़कता है. उनके साथ स्थानीय युवा भी जुड़े हैं. यह युवा हर माह अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा करीब 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन, दवाएं और अन्य आवश्यक सामग्रियां प्रदान कर रहे हैं.
इस कार्य में सहयोगी 15 युवाओं की टीम बाबा दीप सिंह जी सेवा सोसायटी से जुड़ी है. यह टीम ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ के आदर्श को लेकर काम कर रही है और समाज के लिए एक प्रेरणा बन गई है. गरीब, अनाथ, बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के लिए इन युवाओं ने बातों-बातों में यह पहल शुरू की थी, जो अब एक बड़े अभियान में बदल चुकी है. आज यह टीम 250 से अधिक परिवारों को मदद प्रदान कर रही है. धौलपुर के 5 दोस्तों ने मिलकर इस नेक काम की शुरुआत की थी और अब 15 से अधिक युवा स्वेच्छा से इसमें शामिल हो चुके हैं. इन सभी का लक्ष्य है हर महीने 250 से अधिक परिवारों को राशन, दवाएं और अन्य जरूरत की चीजें मुफ्त में पहुंचाना. इन युवाओं का मानना है कि यह काम किसी परोपकार से कम नहीं है.
इरादे नेक हों तो मुश्किलें छोटी लगती हैंसंस्था के संरक्षक कुलवंत सिंह संधु ने बताया कि इसके अलावा वे रोजगार प्रदान करने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं. बाबा दीप सिंह जी सेवा सोसायटी से जुड़े जीतेश मुदगल ने कहा कि दानदाता में एक प्राइवेट शिक्षक, एमआर और अन्य छोटे व्यवसाय करने वाले लोग शामिल हैं. अब तक कुल 15 लोग इस संस्था की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं. संस्था से अमेरिका से वीरेंद्र सिंह बैंस, कनाडा से संदीप सिंह संधू, आजाद सिंह, गुरजिंदर सिंह बैंस, ओमकार सिंह, पिंटू, गबन सिंह, हरवंश कौर, संतोष और पवन जुड़े हैं. इसके अलावा, संस्था ने 70 साल के बुजुर्ग जग्गो चाचा की मदद की, जो साइकिल रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. संस्था ने धन जुटाकर उन्हें नया ई-रिक्शा दिलवाया, ताकि वे एक नए रोजगार से जुड़ सकें. यह पहल समाज में एक नया संदेश दे रही है कि जब कोई इरादा नेक हो, तो मुश्किलें छोटी लगने लगती हैं.
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 17:38 IST
homerajasthan
अमेरिका और कनाडा में बसे युवाओं की अनोखी पहल, जरूरतमंद के लिए बने मसीहा