National
Inter-Services Organization Bill also passed in Rajya Sabha | अंतर-सेवा संगठन विधेयक राज्यसभा में भी पारित

– थिएटर कमान के गठन में होगी आसानी
नई दिल्ली। सेना के तीनों अंगों के एकीकरण व एकीकृत इकाई में शामिल होने वाले कार्मिकों पर एक ही विनियम से नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से लाया गया अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक- 2023 मंगलवार को राज्यसभा में भी पारित हो गया। लोकसभा में यह विधेयक गत 4 अगस्त को ही पारित किया जा चुका है। विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कानून का रूप ले सकेगा।