इंटर स्टेट ‘बाछड़ा’ चोर गैंग का खुलासा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में करते हैं वारदातें, बेहद शातिर है यह

Last Updated:March 16, 2025, 08:59 IST
Tonk News : टोंक पुलिस ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में सक्रिय बाछड़ा चोर गैंग का खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ दोनों राज्यों में 11 केस दर्ज हैं. जानें कैसे देते हैं ये चोरी की वार…और पढ़ें
पुलिस गिरफ्त में बाछड़ा गैंग के बदमाश.
हाइलाइट्स
टोंक पुलिस ने बाछड़ा चोर गैंग का खुलासा किया.दो बदमाश गिरफ्तार, 11 केस दर्ज.गैंग रात को घरों में घुसकर चोरी करती है.
दौलत पारीक.
टोंक. टोंक पुलिस ने देवली में महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय बाछड़ा गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ राजस्थान और मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये गैंग रात को चोरी करने के लिए घरों में घुसती है. परिवार के सदस्य जाग जाने पर हमला करने से भी नहीं चूकते हैं. बाद में मारपीट कर फरार हो जाते हैं.
पुलिस के अनुसार देवली कस्बे में बीते साल 25 जुलाई की रात करीब ढाई बजे ये बदमाश नरेश कुमावत के घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे. नरेश ऊपर के कमरे में सो रहे थे. उनकी मां गायत्री देवी नीचे कमरे में सो रही थी. पहले एक बदमाश ने घर में घुसकर अंदर से दरवाजा खोला. फिर तीन और बदमाश घर में घुसे. गायत्री देवी के जाग जाने पर बदमाशों ने उनको जान से मारने की धमकी दी.
महिला को बंधक बनाकर दिया था वारदात को अंजामफिर बदमाशों ने गायत्री देवी को बंधक बना लिया और अलमारी तोड़कर नकदी समेत चांदी के जेवर, सिक्के तथा बर्तन लूटकर फरार हो गए. अगले दिन सुबह डरे सहमे परिवार ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान और सीओ रामसिंह ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई. उसके बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों के खिलाफ 11 केस दर्ज हैंपुलिस के अनुसार एक आरोपी का नाम पप्पू है. वह राजेंद्र बाछड़ा का बेटा है और मनासा का रहने वाला है. दूसरा आरोपी भीमा है. वह बसंती लाल बाछड़ा का बेटा है और कुकड़ेश्वर का रहने वाला है. पप्पू के खिलाफ मध्यप्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग थानों में 5 और भीमा के खिलाफ 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से उनके साथियों के नाम और पते उगलवाने में जुटी है.
Location :
Tonk,Tonk,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 08:59 IST
homerajasthan
इंटर स्टेट ‘बाछड़ा’ चोर गैंग का खुलासा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में है सक्रिय