एक साल की FD पर 7.6% तक ब्याज, ये टॉप-7 बैंक ऑफर कर रहे बंपर इंटरेस्ट, कौन किस पर भारी?

नई दिल्ली. जब भी सेविंग्स की बात होती है तो फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. निवेशकों को एफडी में निवेश करने से पहले अगल-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना लेना बहुत जरूरी है. आज हम आपको एक साल की एफडी पर टॉप-7 बैंकों द्वारा ऑफर की जा रही एफडी पर ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं.
एचडीएफसी बैंकएचडीएफसी बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.6 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.1 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
आईसीआईसीआई बैंकआईसीआईसीआई बैंक एक साल से 15 महीने की एफडी पर आम नागरिकों को 6.7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.2 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
कोटक महिंद्रा बैंककोटक महिंद्रा बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 7.1 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
फेडरल बैंकफेडरल बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
एसबीआईएसबीआई एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
पंजाब नेशनल बैंकपंजाब नेशनल बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.85 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
केनरा बैंककेनरा बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.85 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Hdfc bank, ICICI bank, Money Making Tips, Sbi
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 19:08 IST