Interesting Facts About The Iconic Movie | जैक और रोज का साथ में बचना असंभव था, क्योंकि
जयपुरPublished: Dec 19, 2022 02:25:13 pm
दुनियाभर में सुपरहिट रही फिल्म टाइटैनिक को 25 साल पूरे
जैक और रोज का साथ में बचना असंभव था, क्योंकि
19 दिसंबर 1997 को रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म टाइटैनिक को 25 साल हो चुके हैं। 11 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली ये फिल्म उस समय दुनिया में बनी सबसे महंगी फिल्म थी। ये फिल्म 1912 में साउथैम्प्टन से पहली और आखिरी यात्रा में रवाना हुए शिप टाइटैनिक पर बनी थी। इस एपिक रोमांस और ट्रेजडी फिल्म की लागत असल टाइटैनिक शिप से भी 26 गुना ज्यादा थी। 3 घंटे 10 मिनट की इस फिल्म को 200 मिलियन डॉलर यानी 1250 करोड़ रुपए में तैयार किया गया। इसके हर एक मिनट के सीन में 8 करोड़ रुपए खर्च किए गए। जबकि असली जहाज 47 करोड़ में बनाया गया था। अब फिल्म के राइटर और डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने एक इंटरव्यू में फिल्म पर बात की। उहोंने कहा कि टाइटैनिक में जैक का बच पाना असंभव था। उन्होंने इससे जुड़ा एक सर्वे भी करवाया है जो कि फरवरी में रिलीज होने वाला है। गौरतलब है कि टाइटैनिक में लियोनार्डो डिकैप्रियो ने जैक की भूमिका निभाई थी। वहीं केट विंसलेट ने रोज की भूमिका निभाई थी। फिल्म टाइटैनिक में अभिनेता जैक की पानी में डूबने से मौत हो जाती है, जिसे लेकर हमेशा ही चर्चा होती रहती है कि अभिनेता को बचाया जा सकता था।