Health

Intermittent Fasting : महिलाओं के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग: फायदे कम, नुकसान ज़्यादा | Intermittent Fasting for Women Less Benefits More Disadvantages

एडविना राज, आस्टर सीएमआई हॉस्पिटल, बेंगलुरु में क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स की हेड ऑफ सर्विसेज का कहना है कि महिलाओं में इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) का स्वास्थ्य पर प्रभाव, पुरुषों की तुलना में अलग हो सकता है.

एडविना ने बताया, “महिलाओं के हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन प्रभावित होते हैं; और ये बदले में आपके पीरियड्स और फर्टिलिटी को प्रभावित कर सकते हैं.”irritability-and-headache.jpg 

महिलाओं को चिड़चिड़ापन, सिरदर्द और नींद न आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं Women may have problems like irritability, headache and insomnia.

“पीरियड्स के दौरान, हार्मोंस के बढ़ने और घटने को GnRH नामक एक अन्य हार्मोन द्वारा नियंत्रित किया जाता है. जब कोई महिला फास्टिंग करती है, तो GnRH हार्मोन गड़बड़ा जाता है, जिससे एस्ट्रोजन (Estrogen) और प्रोजेस्ट्रोन का संतुलन बिगड़ जाता है. अब एस्ट्रोजन (Estrogen) और प्रोजेस्ट्रोन में गड़बड़ी के कारण, महिलाओं को चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, सेक्स ड्राइव कम होना और नींद न आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.”

जबकि इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) किसी भी महिला के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है, यह उन महिलाओं के लिए ज्यादा परेशानी खड़ी कर सकती है जो गर्भवती (Pregnant) होने की कोशिश कर रही हैं, गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं.

pragment-women.jpg 

गर्भधारण करने की कोशिश कर रहीं महिलाओं को फास्टिंग से बचना चाहिए Women trying to conceive should avoid fasting

गर्भधारण करने की कोशिश कर रहीं महिलाओं को “फास्टिंग (Intermittent Fasting) से बचना चाहिए क्योंकि यह ओव्यूलेशन रेट को कम कर सकता है और गर्भवती (Pregnant) होने में मुश्किल पैदा कर सकता है,” डायटीशियन ने आईएएनएस को बताया.

उन्होंने आगे कहा, “यह सलाह दी जाती है कि जो महिलाएं गर्भवती (Women pregnant) हैं या स्तनपान करा रही हैं उन्हें फास्टिंग (Intermittent Fasting) नहीं करनी चाहिए, क्योंकि शरीर को बच्चे के लिए या दूध के उत्पादन के लिए अतिरिक्त ईंधन की आवश्यकता होती है.”

इसके अलावा, यह डाइट प्लान (Diet Plan) खाने के विकार वाली महिलाओं के लिए भी मददगार नहीं हो सकता है क्योंकि यह अस्वस्थ खाने की आदतों को बढ़ावा दे सकता है और साथ ही दवाइयां ले रहीं महिलाओं के लिए भी उपयुक्त नहीं है क्योंकि फास्टिंग (Intermittent Fasting) कुछ दवाओं के असर को रोक सकता है.

तो फिर उपाय क्या है?
विशेषज्ञ ने कहा कि “ऐसा कोई नियम नहीं है कि महिलाएं कभी इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) नहीं कर सकतीं. थोड़ी सी सावधानी के साथ महिलाएं भी अपने स्वास्थ्य को प्रभावित किए बिना इसका लाभ उठा सकती हैं.”

whole-grains-in-your-diet.jpg 

प्रोटीन, फल, सब्जियां, साबुत अनाज डाइट में शामिल करें Include proteins, fruits, vegetables, whole grains in your diet.

उन्होंने 12 घंटे के फास्ट से शुरुआत करने और फिर हर हफ्ते इसे 2 घंटे बढ़ाने का सुझाव दिया. साथ ही, खाने की अवधि के दौरान स्वस्थ भोजन करना चाहिए और अपने आहार में लीन प्रोटीन, फल, सब्जियां, साबुत अनाज शामिल करना चाहिए और प्रोसेस्ड फूड से बचना चाहिए.

एडविना ने आईएएनएस को बताया, “मासिक चक्र के दौरान फास्टिंग करने का सबसे अच्छा समय आपके पीरियड्स शुरू होने के एक या दो दिन बाद या एक हफ्ते बाद का होता है. अपना फास्ट तोड़ने के लिए हाई-प्रोटीन या हाई-फाइबर मील लें. इंटरमिटेंट फास्टिंग शुरू करने से पहले किसी registered dietitian से सलाह लें.”

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj