international flight medical emergency | Jeddah to Delhi flight news | Nagaur nurse saves life | male nurse Tanveer Khan | in-flight medical emergency | Pakistan airspace incident

Last Updated:December 24, 2025, 12:04 IST
International Flight Medical Emergency: जेद्दा से दिल्ली आ रही सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट SV 0758 में 23 हजार फीट की ऊंचाई पर एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई. मेवात निवासी शहजाद अहमद को सांस लेने में परेशानी होने पर फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई. इसी फ्लाइट में मौजूद नागौर के मेल नर्स तनवीर खान ने फ्लाइट स्टाफ के साथ मिलकर तुरंत इलाज किया. समय पर उपचार से यात्री की जान बच गई. फ्लाइट स्टाफ और यात्रियों ने तालियां बजाकर उनकी सराहना की.
international flight medical emergency
नागौर: सऊदी अरब के जद्दा से नई दिल्ली आ रही इंटरनेशनल फ्लाइट SV 0758 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हवा में करीब 23 हजार फीट की ऊंचाई पर एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई. फ्लाइट पाकिस्तान के एयर स्पेस से गुजर रही थी. मेवात निवासी शहजाद अहमद को अचानक सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. स्थिति गंभीर देख कर फ्लाइट स्टाफ भी तुरंत सतर्क हो गया.
यात्री की बिगड़ती हालत से विमान में हड़कंप मच गया. कई यात्रियों में घबराहट फैल गई और फ्लाइट स्टाफ ने तुरंत मदद के लिए ऐलान किया. इसी दौरान राहत की बात यह रही कि उसी फ्लाइट में राजस्थान के नागौर जिले के मेल नर्स तनवीर खान भी सफर कर रहे थे, जो सऊदी अरब से उमरा करके भारत लौट रहे थे.
नागौर के मेल नर्स बने फरिश्तामेडिकल स्टाफ होने के नाते तनवीर खान बिना किसी हिचकिचाहट के आगे आए. उन्होंने फ्लाइट स्टाफ के साथ मिलकर यात्री शहजाद अहमद की जांच की और तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया. सीमित संसाधनों के बावजूद तनवीर ने पेशेवर समझदारी दिखाते हुए यात्री को सांस लेने में राहत दिलाने के प्रयास किए.
फ्लाइट स्टाफ के साथ मिलकर किया इलाजतनवीर खान ने फ्लाइट में मेडिकल किट का सही उपयोग करते हुए यात्री की स्थिति को संभाला. लगातार निगरानी और सही देखभाल के चलते कुछ ही समय में यात्री की हालत में सुधार आने लगा. इलाज के बाद शहजाद अहमद की तबीयत ठीक हो गई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली.
यात्रियों और स्टाफ ने की सराहनायात्री की जान बचने के बाद फ्लाइट स्टाफ ने तनवीर खान का आभार जताया. वहीं विमान में मौजूद अन्य यात्रियों ने तालियां बजाकर उनकी सूझबूझ और मानवता की जमकर तारीफ की. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंसानियत की मिसाल बन गई यह घटनाजद्दा से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट की यह घटना इंसानियत, कर्तव्यनिष्ठा और साहस की मिसाल बन गई. नागौर के मेल नर्स तनवीर खान ने यह साबित कर दिया कि सही समय पर किया गया इलाज किसी की जिंदगी बचा सकता है. उनकी यह पहल न सिर्फ मेडिकल प्रोफेशन बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणादायक है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
December 24, 2025, 12:04 IST
homerajasthan
23 हजार फीट पर थमी जान! फ्लाइट में नागौर के नर्स ने बचाई यात्री की जिंदगी



