Rajasthan
International Global Heritage Stone Resources Sub Commission | ग्लोबल हैरिटेज स्टोन रिसोर्सेज सब कमीशन में प्रो. पंडित बने राजस्थान के पहले मतदाता सदस्य
जयपुरPublished: Apr 09, 2023 08:56:29 am
प्रों मनोज पंडित ने भारत के कई संसाधनों को वैश्विक विरासत प्रस्तर संसाधन के रूप में मान्यता दिलवाई।
ग्लोबल हैरिटेज स्टोन रिसोर्सेज सब कमीशन में प्रो. पंडित बने राजस्थान के पहले मतदाता सदस्य
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में भूविज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व भू — वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज पंडित को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय भू — विरासत परिषद् के ग्लोबल हैरिटेज स्टोन रिसोर्सेज सब कमीशन में मतदाता सदस्य नामित किया है। इस पैनल में राजस्थान के पहले वैज्ञानिक सदस्य है।