high court rti portal | हाईकोर्ट की आईटी टीम ने तैयार किया पोर्टल
जयपुरPublished: Jun 06, 2023 02:35:07 am
आरटीआई आवेदन की प्रक्रिया सुव्यवस्थित होगी
जयपुर। हाईकोर्ट की स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमेन न्यायाधीश अरुण भंसाली प्रदेश की अदालतों के लिए शुरू ई-आरटीआई पोर्टल के लॉंचिंग समारोह में जोधपुर से विडियो कांफ्रेन्सिग से जुड़े। उन्होंने कहा, हाईकोर्ट की आईटी टीम की ओर से विकसित यह पोर्टल आरटीआई आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा।
यह पोर्टल हाईकोर्ट रजिस्ट्रार बालकृष्ण गोयल की देखरेख में तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम श्रीवास्तव के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहने के दौरान विकसित किया गया। मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जाॅर्ज मसीह के यहां पदभार संभालने के बाद उनका यह पहला कार्यक्रम है।
हाईकोर्ट वेबसाईट पर है लिंक
हाईकोर्ट की वेबसाइट के होम पेज पर ईआरटीआई पर क्लिक करने से पोर्टल का लाभ लिया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि यह पोर्टल सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन माह में पोर्टल तैयार करने का आदेश दिया था।