International Women’s Day: इन महिलाओं के संघर्ष को हर कोई करता है सलाम, ट्रेनिंग लेने आती हैं विदेशी महिलाएं

Last Updated:March 08, 2025, 10:36 IST
International Women’s Day: जोधपुर की रश्मि जैन ने महिला दिवस पर केक और कुकीज बनाकर महिलाओं को उड़ने का संदेश दिया है. उन्होंने सैंकड़ों महिलाओं को रोजगार से जोड़ा है और विदेशी महिलाएं भी उनसे ट्रेनिंग लेती हैं.X
केक मेकर
हाइलाइट्स
रश्मि जैन ने सैंकड़ों महिलाओं को रोजगार से जोड़ा.महिला दिवस पर रश्मि ने केक बनाकर उड़ने का संदेश दिया.विदेशी महिलाएं भी रश्मि से केक बेकिंग सीखती हैं.
जोधपुर. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और इस अवसर पर महिलाओं को आधी दुनिया कहा जाता है. अगर बात करें जोधपुर की, तो यहाँ एक ऐसी महिला हैं जो केक मेकिंग का काम करती हैं. उन्होंने एक अनूठा संदेश देने के लिए केक, कुकीज, छोटे-छोटे केक और एक पंख वाला बड़ा केक बनाया है, जो महिला दिवस की थीम पर आधारित है. यह केक एक होटल में प्रदर्शित किया जाएगा. यह प्रदर्शन राजस्थानी नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रदर्शन होगा.
इस पंख वाली गुड़िया को बनाकर उन्होंने एक संदेश दिया है कि जिस तरह यह केक महिलाओं को खुले आसमान में उड़ने का संदेश देता है, उसी तरह महिलाओं को भी ऐसा करना चाहिए. साथ ही, महिलाएं बच्चों के पालन-पोषण से लेकर परिवार के छोटे-बड़े हर सदस्य की देखभाल करती हैं, और इस पूरे संघर्ष को उन्होंने कुकीज और केक के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया है. इनका नाम रश्मि जैन है, जो न केवल आज, बल्कि पिछले कई सालों से महिलाओं के उत्थान और उन्हें रोज़गार से जोड़ने का काम करती आ रही हैं.
सैकड़ों महिलाओं को रोजगार देने का किया कामकहते है कुछ कर गुजरने की जिद्द और खुद की अलग पहचान बनानी हो तो शायद रश्मी जैन और सीमा जैन से सीखा जाए जिन्होंने समाज के तानो को सहते हुए भी खुद की एक अलग पहचान न केवल बनाई बल्कि आज हजारों महिलाओं के रोजगार का माध्यम भी बन चुकी हैं. जानी मानी हाउस ऑफ कैक मेकर रश्मी जैन बताती हैं कि भारतीय समाज में शादी के बाद कहा जाता है महिलाएं घर संभाले, बच्चे संभाले यही उनका कार्य रहता है मगर हमने घर पर रहकर ही महिलाएं किस तरह से होम बेकिंग का काम कर सकती है उसी बिजनेस से सैंकड़ों महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उनको व्यवसाय शुरू करवाया है.
विदेशी महिलाएं भी आकर ले रही ट्रेनिंगहमारे पास देश ही नहीं बल्कि विदेश से महिलाएं केक बेकिंग सीखने के लिए आती हैं. इसमें स्विजरलेंड से लेकर रशिया व अन्य कई देशों से महिलाएं आती हैं. हमने जब इसकी शुरूआत की थी तो काफी ताने सुने थे मगर आज जब सैंकड़ों महिलाओं को रोजगार के काबिल उनकी अलग पहचान बनाने का काम किया है तो खुशी होती है .
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 10:36 IST
homerajasthan
International Women’s Day: इन महिलाओं के संघर्ष को हर कोई करता है सलाम