अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: मोना सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं पर चर्चा की

Last Updated:March 08, 2025, 19:18 IST
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस मोना सिंह ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. फिल्मों के अलावा वह ओटीटी पर भी अपनी धाक जमा रही हैं. अब एक्ट्रेस ने कहा है कि महिलाओं को इंडस्ट्री में हीरो के बराबर रोल मिलने …और पढ़ें
ओटीटी पर भी मचा रही तहलका
हाइलाइट्स
मोना सिंह ने इंडस्ट्री में महिलाओं को समान अवसर देने की मांग की.मोना सिंह ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान की मां का किरदार निभाया.मोना सिंह ने ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से टीवी पर पहचान बनाई.
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मोना सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर बात की है. एक्ट्रेस का मानना है कि इंडस्ट्री में महिलाएं तभी सशक्त बन सकती हैं, जब उन्हें भी अहम रोल मिले समान अवसर मिले.
मोना सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने टीवी से की थी. अपने करियर की शुरुआत 2003 में सोनी टीवी के मशहूर शो “जस्सी जैसी कोई नहीं” से की थी। इस शो में उन्होंने जस्सी (जसप्रीत वालिया) का किरदार निभाया था, जो एक साधारण दिखने वाली लेकिन होशियार और मेहनती लड़की की कहानी थी. यह शो बेहद लोकप्रिय हुआ और मोना सिंह घर-घर में पहचानी जाने लगीं.
‘मेरे पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थीं’, जितेंद्र की ऑनस्क्रीन पत्नी, खूबसूरती में देती हैं आलिया-माधुरी को टक्कर
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उठाई आवाजमोना हाल ही वूमेंस डे के मौके पर कहा है कि, ‘मेरी राय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे अहम बदलाव महिलाओं के प्रतिनिधित्व और उसकी विविधता को बढ़ावा देने के साथ ही अधिक समान अवसर मुहैया कराने की जरूरत है. मुझे लगता है कि कैमरे के सामने और पीछे दोनों जगह महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाकर, उन्हें अधिक बारीक या अलग हटकर भूमिका निभाने की छूट देकर उनके लिए बेहतर किया जा सकता है.’
आमिर की मां बनकर लूटी थी वाहवाहीयूं तो मोना सिंह ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. लेकिन साल 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में मोना सिंह ने आमिर खान की मां का किरदार निभाया था. यह फिल्म हॉलीवुड मूवी Forrest Gump (1994) की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी, जिसमें आमिर खान अहम भूमिका में नजर आए थे. इससे पहले भी वह आमिर खान से साथ फिल्म 3 Idiots (2009) में साथ काम कर चुके हैं. इसमें मोना ने करीना कपूर के किरदार (पिया) की बड़ी बहन का रोल निभाया था.
बता दें किटीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में शानदार काम कर घर-घर छा गईं. शो में उनका किरदार आज भी भूला नहीं जा सकता है. साल 2009 में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी. उन्होंने राजकुमार हिरानी की कॉमेडी-ड्रामा ‘3 इडियट्स’ (2009) में सहायक भूमिका निभाई थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 08, 2025, 19:18 IST
homeentertainment
‘इंडस्ट्री में हीरो के बराबर रोल मिलने चाहिए’, आमिर खान की ऑन स्क्रीन मां