5 दिन बाद शहर में शुरु हुई इंटरनेट सेवा, नहीं डालनी है ऐसी पोस्ट, तुरंत पहुंच जाएंगे जेल
उदयपुर में छात्रों द्वारा चाकूबाजी के बाद से ही इंटरनेट की सेवा बाधित कर दी गई थी. ये फैसला लोगों को किसी तरह के अफवाह के चक्कर में फंसकर गलत कदम ना उठाने के लिए किया गया था. इस हमले में घायल छात्र की मौत हो चुकी है. अब शहर में पांच दिन के बाद फिर से इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है. बीते पांच दिनों से शहर के लोग बिना इंटरनेट के ही रह रहे थे.
इंटरनेट बहाली के बाद उदयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा ने लोगों से ख़ास अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी से निवेदन है कि वो किसी तरह की कोई भी अफवाह पर ध्यान ना दें. आज पांच दिन के बाद इंटरनेट की सेवा शुरू की गई है. ऐसे में अगर कोई भी किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट करता है या कुछ भी ऐसा जिससे दंगे भड़क सकते हैं, इंटरनेट पर डालता है तो तत्काल उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा.
एहतियात के तौर पर बंद था इंटरनेटउदयपुर में 16 अगस्त को दो छात्रों के बीच स्कूल में चाकूबाजी हुई थी. इसमें एक छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. जबकि आरोपी छात्र के घर पर बुलडोज़र चलवा दिया गया. शहर में इस घटना के बाद अचानक ही दंगे भड़क गए थे. लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया था. कोई बड़ी घटना ना हो, इस कारण से शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.
क्या था मामला?उदयपुर में 13 अगस्त को अचानक ही माहौल बिगड़ गया था. सरकारी स्कूल के एक छात्र ने अपने साथी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था. घायल छात्र देवराज का इलाज चल रहा था लेकिन उसकी जान बचाई नहीं जा सकी. हमले की खबर जैसे ही फैली, वैसे ही शहर में अराजकता फ़ैल गई थी. कोई बड़ी घटना ना हो जाए किसी अफवाह से, इस वजह शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. अब इसे बहाल तो कर दिया गया है लेकिन किसी भी ऐसे पोस्ट पर, जिससे दंगा भड़क सकता हैं, एक्शन लिए जाने की बात कही गई है. ऐसे में लोगों को सोच-समझकर पोस्ट करने को कहा गया है.
मृतक के पिता को सौंपा चेकइधर दूसरी तरफ, बुधवार को स्कूली छात्र की देवराज की मौत के बाद पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद उसके घर पहुंचे. उन्होंने देवराज के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांतावना दिया. गुलाबचंद कटारिया ने मृतक देवराज के पिता को 4,12,000 का चेक सौंपा. राज्य सरकार की और से मुआवजे की ये पहली किस्त थी. इस दौरान विधायक फूलसिंह मीणा, और ताराचंद जैन भी मौजूद थे.
Tags: Controversial post, Internet Speed, Internet users, Shocking news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 15:56 IST