Rajasthan
Internet services that were stopped due to farmers’ protest were restored. | किसान आंदोलन के चलते बंद की गई इंटरनेट सेवाएं बहाल, लेकिन अब आ रही ये बड़ी खबर, ये सब कर रही राजस्थान पुलिस
जयपुरPublished: Feb 14, 2024 12:50:08 pm
Farmer’s protest : साथ ही 20 फरवरी तक जिले में धारा 144 प्रभावी रहेगी।
farmer protest
Farmer’s protest : एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन में उतरे किसानों के कारण राजस्थान के तीन शहरों में इंटरनेट बंद किया गया। हांलाकि मंगलवार देर रात बारह बजे के बाद इंटरनेट फिर से शुरू कर दिया गया है। पंजाब और हरियाणा से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने वाले किसानो को देखते हुए राजस्थान भी अलर्ट मोड पर चल रहा है। इन तीनों राज्यों से जो राजस्थान की जितनी भी सीमाएं टच होती हैं, उन तमाम सीमाओं पर आईपीएस अफसर के अधिकारी की देखरेख में सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।