internet shutdown in bharatpur due to 3rd grade teacher recruitment | जिसका डर था वही हुआ… तृतीय शिक्षक भर्ती परीक्षा से ठीक पहले पहले इंटरनेट बंद करना शुरू कर दिया सरकार ने.. लाखों लोग परेशान
जयपुरPublished: Feb 25, 2023 07:58:57 am
रअसल परीक्षा कराने वाली एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरी प्रसाद शर्मा ने सरकार ने अनुरोघ किया है कि जिन जिलों में परीक्षा हो रही है वहां पर नकल रोकने के लिए सवेरे छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया जाए।
demo pic
जयपुर
साल की सबसे बड़ी परीक्षा शुरू हो गई है और इस परीक्षा से पहले जिसका डर था वही हुआ। जिन जिलों में परीक्षा हो रही है उन जिलों के लोगों को भय सता रहा है कि सरकार कभी भी इंटरनेट बंद कर सकती है। लोगों का यह डर सही है। सरकार ने इंटरनेट बंद करना शुरू कर दिया है। शुरुआत भरतपुर जिले से की गई है। भरतपुर जिले में आज और कल यानि शनिवार और रविवार को सवेरे छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह निर्देश पूरे जिले के लिए ही हैं। जिले मेें आज सवेरे छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।