‘पेश है लाबूबू, अब मेरी…’ अमिताभ बच्चन ने दिखाई अपनी डरावनी डॉल, VIDEO देख यूजर बोला-‘हनुमान चालीसा भी जरूरी’

Last Updated:October 14, 2025, 21:12 IST
Amitabh Bachchan Labubu Doll: अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो उन्होंने अपनी लाबूबू डॉल दिखाई है. अमिताभ ने इस वीडियो को अपनी कार में लगाया है. अमिताभ का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
ख़बरें फटाफट
अमिताभ बच्चन चढ़ा ‘लाबूबू’ का क्रेज.
मुंबई. ‘लाबूबू’ गुड़िया ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है, और बॉलीवुड सेलेब्स भी इस वायरल क्रेज से अछूते नहीं रहे हैं. अनन्या पांडे, शिल्पा शेट्टी, उर्वशी रौतेला, ट्विंकल खन्ना और अन्य कई बॉलीवुड सेलेब्स इस गुड़िया को अपने घर लेकर आए. अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर भी ‘लाबूबू’ का क्रेज चढ़ गया है. वह भी इस गुड़िया के साथ दिखाई दिए. बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी कार का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सामने के शीशे से लटकी हुई ‘लाबूबू’ डॉल साफ दिखाई दे रही है.
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, “देवियों और सज्जनों, पेश है ‘लाबूबू’, अब मेरी कार में भी.” उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “सर, ‘लाबूबू’ के साथ हनुमान चालीसा भी जरूरी है.”
View this post on Instagram