सिर्फ एक बार करें इन्वेस्ट, 25 साल तक होगी तगड़ी कमाई, मार्केट में हमेशा रहेगी हाई डिमांड!

Last Updated:March 20, 2025, 18:09 IST
Long Term Investment: किसान पारंपरिक खेती छोड़कर आधुनिक तकनीकों जैसे ग्रीन हाउस और पॉलीहाउस अपना रहे हैं. बादाम की खेती से लाखों की कमाई संभव है. सिंचाई, उर्वरक और कीटनाशकों का ध्यान रखना जरूरी है.X
बादाम की खेती
हाइलाइट्स
बादाम की खेती से 25 साल तक कमाई संभव.सिंचाई, उर्वरक और कीटनाशकों का ध्यान रखें.ग्रीन हाउस और पॉलीहाउस तकनीक अपनाएं.
काजल मनोहर/जयपुर. वर्तमान समय में कई किसान पारंपरिक खेती छोड़कर आधुनिक तकनीकों को अपना रहे हैं. ग्रीन हाउस या पॉलीहाउस में सब्जियों की खेती करने के साथ-साथ उद्यान कृषि भी उनके लिए लाभदायक साबित हो रही है. ऐसे में एक ऐसी खेती भी है, जो हमेशा किसानों के लिए फायदेमंद बनी रहेगी. यदि इसे सुनियोजित प्रक्रिया के तहत किया जाए, तो किसान इससे लाखों की कमाई कर सकते हैं.
बादाम की खेती करें किसानबादाम की खेती पारंपरिक खेती की तरह ही की जाती है, लेकिन इससे होने वाला मुनाफा कई गुना अधिक होता है. इसमें भूमि की तैयारी, रोपण, सिंचाई, खाद प्रबंधन और कटाई जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं. रोपण से पहले मिट्टी की उर्वरता सुनिश्चित करने के लिए उसका परीक्षण किया जाता है. आमतौर पर शरद या वसंत ऋतु में अनुकूल मौसम के दौरान पौधे लगाए जाते हैं. पौधों की दूरी और व्यवस्था इस प्रकार की जाती है कि वे अधिकतम सूर्य प्रकाश प्राप्त कर सकें, जिससे उनकी बेहतर वृद्धि हो सके.
सिंचाई, उर्वरक और कीटनाशकों का रखें ध्यान बादाम किसान राहुल खेदड़ के अनुसार, इसकी खेती में सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन और माइक्रो स्प्रिंकलर तकनीक का उपयोग किया जाता है, जिससे पानी की बचत होती है और फसलों को पर्याप्त नमी मिलती है. अत्यधिक पानी या सूखे से बचने के लिए मॉइश्चर सेंसर का प्रयोग किया जाता है. खेती में जैविक और रासायनिक खाद का संतुलित उपयोग किया जाता है, जबकि मिट्टी की उर्वरता सुनिश्चित करने के लिए उसका परीक्षण आवश्यक है. कीटनाशकों के छिड़काव के लिए किसान अत्याधुनिक स्प्रेयर मशीनों का उपयोग करें और छिड़काव के दौरान मौसम और हवा की दिशा का ध्यान रखें, ताकि पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़े. बेहतर उत्पादन के लिए प्रत्येक पेड़ का रिकॉर्ड रखना भी आवश्यक है.
उत्पादन का समय ये रहेगा उन्नत किसान राहुल खेदड़ के अनुसार, बादाम के पेड़ को परिपक्व होने में लगभग 5 साल लगते हैं. पहले साल में जड़ें मजबूत होती हैं, दूसरे और तीसरे साल में पेड़ आकार लेते हैं, जबकि चौथे-पांचवें साल से फल देना शुरू कर देते हैं. ये पेड़ लगभग 25 साल तक उत्पादक रहते हैं, जिससे बादाम की खेती एक लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट साबित होती है. एक बार मेहनत करने के बाद किसान हर साल लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 18:09 IST
homeagriculture
इस खेती से होगी लाखों की कमाई, जानिए कैसे बनाएं इसे लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट