हर महीने लगाए 8000 15 साल में बन गए 1 करोड़, इस फंड ने खूब बढ़ाया पैसा

नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड से पैसा बनाने के लए निवेश में अनुशासन और धैर्य रखना बहुत जरूरी है. जो निवेशक इन दो बातों का गांठ बांधकर इन्वेस्टमेंट करते हैं, उन्हें इसका शानदार फल भी मिलता है. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने इस बात को साबित किया है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड में हर महीने 8,000 रुपये लगातार 15 साल तक लगाए, आज उसे करीब एक करोड़ रुपये मिल रह हैं, जबकि उसका कुल निवेश महज 14.40 लाख रुपये ही है. यह प्रदर्शन न सिर्फ इस फंड की क्षमता दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि सही फंड में लंबे समय तक बने रहने से धन-सृजन की असीमित संभावनाएं खुलती हैं.
स्मॉल कैप कैटेगरी में निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड लंबे समय से शीर्ष पर बना हुआ है. एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के लिहाज से भी यह भारतीय स्मॉल कैप फंडों में सबसे बड़ा फंड है. सितंबर 2010 में लॉन्च होने के बाद से इस फंड ने अपने निवेशकों को ऐसा रिटर्न दिया है, जिसने इसे “लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन मशीन” बना दिया है. लंपसम हो या SIP, हर निवेश माध्यम में इस फंड ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 साल, 5 साल, 7 साल, 10 साल और 15 साल की अवधि में लगातार मार्केट एवरेज से बेहतर रिटर्न दिए हैं.
लंपसम निवेश पर रिटर्न (CAGR)
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले कई वर्षों में निवेशकों को मजबूत और स्थिर रिटर्न देकर अपनी स्मॉल-कैप कैटेगरी में एक प्रतिष्ठित पहचान बनाई है. तीन से पंद्रह साल की अवधि में इसका लंपसम रिटर्न नीचे दिया गया है..
3 साल: 20.90% (रेगुलर), 21.87% (डायरेक्ट)
5 साल: 28.94% (रेगुलर), 30.02% (डायरेक्ट)
7 साल: 22.99% (रेगुलर), 24.04% (डायरेक्ट)
10 साल: 19.87% (रेगुलर), 21.02% (डायरेक्ट)
15 साल: 20.58% (रेगुलर)
ये आंकड़े दिखाते हैं कि यदि निवेशक लंबे समय तक बना रहा, तो फंड ने लगभग हर अवधि में 20% के आसपास वार्षिक रिटर्न दिया, जो स्मॉल कैप श्रेणी में बेहद आकर्षक माना जाता है.
SIP रिटर्न
ऐसा नहीं है कि फंड केवल लंपसम निवेश वालों को ही फायदा पहुंचाता है. सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से निवेश करने वाले निवेशकों को भी बेहद ऊंचे एन्युलाइज्ड रिटर्न मिले हैं. 3 साल की SIP अवधि में रेगुलर प्लान में 14.87% और डायरेक्ट प्लान में 15.81% का रिटर्न मिला है. निवेश अवधि 5 साल होने पर SIP रिटर्न 20.64% और 21.68% तक पहुंच गया.
7 साल की अवधि में यह और बेहतर हुआ और रेगुलर प्लान ने 25.57% तथा डायरेक्ट प्लान ने 26.66% का एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया. 10 साल की SIP अवधि में भी 22.18% और 23.25% का शानदार रिटर्न बरकरार रहा. लंबे समय की 15 साल की अवधि में SIP का रेगुलर प्लान रिटर्न 22.98% तक पहुंच गया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए म्यूचुअल फंड वित्तीय सलाहकार की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)



