एसडीएम थप्पड़ कांड में दीपिका व्यास विवाद की जांच शुरू

Last Updated:October 23, 2025, 18:34 IST
राजस्थान के भीलवाड़ा में जसवंतपुरा सीएनजी पंप पर प्रतापगढ़ एसडीएम छोटूलाल शर्मा द्वारा पंपकर्मी को थप्पड़ मारने का मामला अब नए विवाद में घिर गया है. घटना के दौरान एसडीएम के साथ मौजूद दीपिका व्यास ने खुद को उनकी पत्नी बताते हुए छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था, लेकिन अब सामने आया है कि वह एसडीएम की दूसरी पत्नी हैं और पहली पत्नी व दो बेटियों को छोड़े बिना तलाक लिए उन्होंने यह शादी की है.
ख़बरें फटाफट
पहली वाली नहीं, दूसरी वाली के साथ थे ‘थप्पड़बाज एसडीएम’
भीलवाड़ा. राजस्थान में एसडीएम थप्पड़ कांड अब नए मोड़ पर पहुंच गया है. भीलवाड़ा के जसवंतपुरा सीएनजी पंप पर पंपकर्मियों से मारपीट करने वाले प्रतापगढ़ एसडीएम छोटूलाल शर्मा पर अब निजी जीवन से जुड़ा विवाद भी खड़ा हो गया है. घटना के वक्त उनके साथ मौजूद महिला दीपिका व्यास, जिसने खुद को एसडीएम की पत्नी बताते हुए पंपकर्मियों पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था, दरअसल एसडीएम की दूसरी पत्नी बताई जा रही है. इनपुट के अनुसार, एसडीएम ने अपनी पहली पत्नी और दो बेटियों को छोड़ दिया है और बिना तलाक लिए दूसरी शादी की है.
जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ एसडीएम छोटूलाल शर्मा अपनी कार में दीपिका व्यास के साथ भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे स्थित जसवंतपुरा सीएनजी पंप पर पहुंचे थे. गैस टैंक का नोजल खोलने में देरी होने पर एसडीएम ने पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद पंपकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एसडीएम से हाथापाई की. झगड़े का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एसडीएम पंपकर्मियों पर चिल्लाते हुए गालियां देते दिख रहे हैं और कहते हैं, “तेरे को पता है मैं हूं क्या?” इस पर एक युवक कहता है, “आप हिंदुस्तान की तोप हो या कुछ भी, लेकिन गाली मत दीजिए.”पत्नी के दावे पर उठे सवाल, बढ़ा विवाद का दायरा
घटना के बाद दीपिका व्यास ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि पंपकर्मी ने उन्हें आंख मारी और कहा “क्या माल लग रही हो.” इस आधार पर तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. लेकिन अब दीपिका व्यास की पहचान और रिश्ते को लेकर नया विवाद सामने आ गया है. थाने में दर्ज रिपोर्ट में दीपिका ने खुद को “एसडीएम की पत्नी” बताया है, जबकि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक एसडीएम छोटूलाल शर्मा ने अपनी पहली पत्नी और दो बेटियों को छोड़ा हुआ है और उन्होंने दीपिका से बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रखी है.
जांच के आदेश, नैतिकता पर उठे सवालवहीं जिला प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. अगर दीपिका व्यास के संबंधों और एफआईआर की सच्चाई सामने आती है, तो यह मामला न सिर्फ सत्ता की दबंगई बल्कि व्यक्तिगत नैतिकता पर भी गंभीर सवाल खड़ा करेगा. प्रशासन और पुलिस अब दोनों स्तरों पर इस विवाद की तह तक जाने की कोशिश में जुटे हैं.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
October 23, 2025, 18:34 IST
homerajasthan
पहली वाली नहीं, दूसरी वाली के साथ थे ‘थप्पड़बाज एसडीएम’ केस में नया खुलासा



