Business
Investment in Opportunities Fund tripled in 5 years | अपॉर्चुनिटीज फंड में निवेश 5 साल में तीन गुना हुआ
अपॉर्चुनिटीज फंड विशेष परिस्थितियों की थीम पर आधारित एक इक्विटी ओरिएंटेड ऑफर होता है।
अपॉर्चुनिटीज फंड विशेष परिस्थितियों की थीम पर आधारित एक इक्विटी ओरिएंटेड ऑफर होता है। विशेष स्थिति तब होती है, जब कोई कंपनी किसी अस्थायी समस्याओं के दौर से गुजर रही होती है, जिसके परिणामस्वरूप प्राइस करेक्शन होता है। लेकिन, इस दरमियान कंपनी के लॉन्ग टर्म फंडामेंटल मजबूत बने रहते हैं। किसी विशेष परिस्थिति का निर्माण तब होता है जब कंपनी या सेक्टर से जुड़े कायदे कानून या रेगुलेटरी परिवर्तन होते हैं या वैश्विक स्तर पर बड़ी घटनाएं घटती है। अपॉर्च्युनिटीज जैसा फंड ऐसी विशेष परिस्थितियों से गुजर रही कंपनियों में निवेश कर लाभ कमा रहे है। फंड का पांच साल का ट्रैक रिकॉर्ड है और इन वर्षों में इसने अच्छा-खासा अल्फा प्रदान किया है।