नतीजे देख निवेशकों ने फेरा मुंह, टूटा डाबर का शेयर, लेकिन नोमुरा और सेंट्रम को दिख रहा है दम

Last Updated:January 06, 2026, 13:20 IST
Dabur India Share : दिग्गज एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India Ltd) के तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे निवेशकों को ज्यादा पसंद नहीं आए और आज डाबर इंडिया शेयर इंट्राडे में 4 फीसदी तक टूट गया. बाजार को कंपनी के आय अनुमान और बिक्री की रफ्तार उम्मीद से थोड़ी कम लगी, जिसके कारण बिकवाली का दबाव देखा गया. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद ‘सेंट्रम ब्रोकिंग’ और ‘नोमुरा’ जैसी दिग्गज ब्रोरेज फर्म्स ने इस स्टॉक पर अपना भरोसा बरकरार रखा है और खरीदारी की सलाह दी है.
ख़बरें फटाफट
कंपनी के फंडामेंटल अभी भी मजबूत बने हुए हैं.
सोमवार को डाबर इंडिया शेयर 521 रुपये पर बंद हुआ था. सेट्रम ब्रोकिंग ने डाबर इंडिया के शेयर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को जारी रखा है. सेंट्रम का मानना है कि यदि शेयर अपने मौजूदा स्तर से सुधार दिखाता है, तो यह निवेशकों को भविष्य में लगभग 20 प्रतिशत तक का शानदार रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने डाबर इंडिया शेयर का टारगेट प्राइस 625 रुपये तय किया है.
सेंट्रम ब्रोकिंग के अनुसार, कंपनी के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ग्रामीण बाजारों से आ रही मांग में सुधार के शुरुआती संकेत हैं. डाबर की ग्रामीण भारत में पकड़ अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी गहरी है और वहां शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल रही है. इसके अलावा, होम और पर्सनल केयर सेगमेंट में दो अंकों की वृद्धि और हेयर ऑयल व ओरल केयर में बढ़ती बाजार हिस्सेदारी कंपनी के लिए सुखद संकेत हैं.
तिमाही अपडेट में कुछ नकारात्मक बिंदुओं ने भी बाजार का ध्यान खींचा. सेंट्रम ने नोट किया कि अनुकूल मौसम और कमजोर पिछले आधार (Base) के बावजूद च्यवनप्राश जैसे महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो में सेकेंडरी सेल्स का प्रदर्शन उम्मीद से काफी सुस्त रहा. इसके साथ ही, बेवरेज पोर्टफोलियो (पेय पदार्थ) में भी कोई खास मजबूती देखने को नहीं मिली, जिसने निवेशकों को थोड़ा निराश किया. यही कारण है कि अच्छे मैक्रोइकॉनॉमिक संकेतों के बावजूद शेयर की कीमतों में अल्पकालिक कमजोरी देखने को मिल रही है.
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भी डाबर इंडिया पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि नोमुरा का मानना है कि हालांकि राजस्व से जुड़ी उम्मीदें थोड़ी कमजोर नजर आ रही हैं, लेकिन कंपनी के फंडामेंटल अभी भी मजबूत बने हुए हैं. ब्रोकरेज ने स्पष्ट किया कि तीसरी तिमाही में कड़ी सर्दी और लो-बेस के बावजूद बिक्री में वैसी तेजी नहीं दिखी जैसी उम्मीद थी, लेकिन सुधार की प्रक्रिया जारी है.
नोमुरा ने डाबर इंडिया का टारगेट प्राइस 580 रुपये तय किया है. यह मौजूदा बाजार भाव से लगभग 11 फीसदी की बढ़त का संकेत देता है. नोमुरा के अनुसार, तीसरी तिमाही में डाबर की भारत में बिक्री सालाना आधार पर 5.3 फीसदी रहने का अनुमान है. यह वृद्धि मुख्य रूप से वॉल्यूम में हुई ‘लो-सिंगल डिजिट’ ग्रोथ की वजह से संभव हो पाई है, जो बाजार की ऊंची उम्मीदों से थोड़ी कम है.
कंसॉलिडेटिड स्तर पर दिसंबर तिमाही के दौरान कुल बिक्री में सालाना आधार पर 6 फीसदी की बढ़त का अनुमान लगाया गया है. नोमुरा का कहना है कि विंटर लोडिंग (सर्दियों के उत्पादों का स्टॉक) और टैक्स सुधारों का असर आने वाली तिमाहियों में अधिक स्पष्ट रूप से दिखाई देगा.
डाबर इंडिया ने अपने आधिकारिक अपडेट में बताया कि हालिया जीएसटी दरों में संशोधन और फेवरेबल मैक्रोइकॉनॉमिक हालात से आने वाले समय में रेवेन्यू की रफ्तार बेहतर होगी. अक्टूबर 2025 के दौरान कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पुराने स्टॉक को खत्म करने पर ज्यादा ध्यान दिया, ताकि नए व्यापारिक चक्र की शुरुआत की जा सके. ट्रेड के स्थिर होने के बाद अब शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों में उपभोक्ता धारणा (Consumer Sentiment) में सुधार देखा जा रहा है.
डाबर इंडिया को अपने होम और पर्सनल केयर (HPC) बिजनेस से काफी उम्मीदें हैं और इसमें दो अंकों की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है. कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, हेयर ऑयल और ओरल केयर कैटेगरी में उनकी ग्रोथ मार्केट की औसत ग्रोथ से तेज रही है. कंपनी का मानना है कि उनके पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा बाजार हिस्सेदारी (Market Share) में बढ़त दर्ज करने में सफल रहा है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 13:20 IST
homebusiness
नतीजे देख निवेशकों ने फेरा मुंह, टूटा डाबर का शेयर, लेकिन खत्म नहीं हुई कहानी



