Rajasthan

Invitation magazine written with peacock feather with chanting of mantras 5 day grand initiation festival started

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 08, 2025, 14:35 IST

बाड़मेर में आगामी 16 फरवरी को एक साथ 5 युवा सांसारिक जीवन को हमेशा के लिए अलविदा कहकर संयम पथ अंगीकार करने जा रहे हैं. दीक्षार्थी अक्षय मालू और निशा बोथरा भी इस आमंत्रण पत्रिका लेखन में शामिल हुए हैं.X
पत्रिका
पत्रिका लेखन करते हुए

हाइलाइट्स

बाड़मेर में 16 फरवरी को 5 युवा संयम पथ अंगीकार करेंगे.दीक्षा महोत्सव की शुरुआत मंत्रोच्चार के साथ हुई.आमंत्रण पत्रिका लेखन कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब.

बाड़मेर:- भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में आगामी 16 फरवरी को एक साथ 5 युवा सांसारिक जीवन को हमेशा के लिए अलविदा कहकर संयम पथ अंगीकार करने जा रहे हैं, जिनके दीक्षा महोत्सव की शुरुआत शनिवार को मंत्रोच्चार के साथ आमंत्रण पत्रिका के लेखन के साथ हुई है. थार नगरी बाड़मेर में खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसूरीश्वर म.सा. की निश्रा में 12 फरवरी से 16 फरवरी तक जिन मंदिर व दादावाड़ी अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा व पांच मुमुक्षुओं की भागवती दीक्षा निमिते पंचान्हिका महोत्सव के कार्यक्रम की आमंत्रण पत्रिका लेखन का कार्यक्रम हुआ है.

खास आयोजन में उमड़ा जन सैलाबबाड़मेर जिला मुख्यालय के श्री जिनकांतिसागरसूरी आराधना भवन में खास आयोजन में जन सैलाब उमड़ा नजर आया. स्थानीय मोक्ष मार्ग स्थित केयुप भवन परिसर में जिनमन्दिर व दादावाड़ी की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा व दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम के तहत आराधना भवन में प्रातः बहिन म.सा. साध्वी डॉ. विद्युतप्रभा श्रीजी, साध्वी कल्पलता श्रीजी म.सा., साध्वी श्रुतदर्शना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में व मन्दिर निर्माण के लाभार्थी जीवणमल, नेमीचन्द, बाबूलाल-सौ.शांतिदेवी, भरतकुमार छाजेड़ परिवार बाड़मेर हाल मुंबई की उपस्थिति में आमंत्रण पत्रिका लेखन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के इस जगह को बोलते हैं ‘प्याज वाला गांव’, सबसे ज्यादा होती है पैदावार, क्या है खासियत

संयम पथ अंगीकारबाड़मेर में आगामी 16 फरवरी को एक साथ 5 युवा सांसारिक जीवन को हमेशा के लिए अलविदा कहकर संयम पथ अंगीकार करने जा रहे हैं. दीक्षार्थी अक्षय मालू और निशा बोथरा भी इस आमंत्रण पत्रिका लेखन में शामिल हुए हैं. पत्रिका लेखन का जुलुस स्थानीय खरतरगच्छ आयंबिल शाला प्रतापजी प्रोल से भव्य जुलूस व गाजे बाजे के साथ आराधना भवन पहुंचा. वहीं शुभ मुहुर्त में पत्रिका लेखन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आयोजन में बड़ी संख्या में जैन समुदाय के श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रही.


Location :

Barmer,Rajasthan

First Published :

February 08, 2025, 14:35 IST

homerajasthan

बाड़मेर में 5 दिवसीय भव्य दीक्षा महोत्सव का हुआ आगाज, इतने तारीख को अंगीकार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj