Rajasthan

बीसलपुर बांध में पानी के हालात चिंताजनक, गहरा सकता है पेयजल संकट– News18 Hindi

जयपुर. राजस्थान में बारिश (Rain) के जाने का समय आ गया है, लेकिन अभी तक कई बांधों (Dams) के कंठ सूखे पड़े हैं. इनमें राजधानी जयपुर समेत इसके आसपास के 6 जिलों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध (Bisalpur dam) भी शामिल है. डैम का जलस्तर चिंताजनक स्थिति में आ गया है. हालांकि, विभाग का दावा है कि बीसलपुर बांध में मौजूद पानी से मार्च तक इन जिलों की प्यास बुझाई जा सकती है, लेकिन हकीकत में दिसंबर के बाद ही यह पूरी तरह से सूख सकता है. अगर बारिश नहीं हुई तो सर्दी के मौसम में जयुपर समेत 6 जिलों में लोग पानी को तरस (Drinking water crisis) जाएंगे.

मानसून की बेरुखी के कारण 1 करोड़ की आबादी की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध का गला सूखा रह गया है. बांध में लगातार दो साल से पानी की कमी से जलदाय विभाग की इंजीनियरिंग फेल साबित हो रही है. 38.50 टीएमसी क्षमता वाले बीसलपुर बांध में अब केवल 13 टीएमसी पानी ही शेष बचा है. वैसे तो बांध में 13 टीएमसी पानी का मतलब बांध की कुल भराव क्षमता का 33 फीसदी पानी की मौजूदगी है, लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और जलीय जीव जंतुओं की सुरक्षा के हिसाब से इसमें से करीब 5.65 टीएमसी पानी का उपयोग नहीं किया जा सकता है. बांध में प्रतिमाह औसतन करीब 0.80 टीएमसी पानी का वाष्पीकरण हो जाता है और वह जमीन के अंदर भी समा जाता है.

राजस्थान पंचायतीराज चुनाव: गहलोत के गृह जिले जोधपुर में मचा है घमासान, RLP ने बिगाड़े BJP-कांग्रेस के समीकरण

अधिकतम 4 टीएमसी पानी का उपयोग
जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के हिसाब से बीसलपुर बांध से पेयजल सप्लाई के लिए अधिकतम 4 टीएमसी पानी का उपयोग किया जा सकता है. बांध से प्रतिमाह औसतन 1.5 टीएमसी पानी की सप्लाई की जाती है. इसमें से जयपुर जिले के लिए प्रतिदिन 620 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है. जयपुर के बाद अजमेर जिले को रोजना 325 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है. टोंक और दौसा जिले के इलाकों में भी बीसलपुर बांध से पेयजल सप्लाई किया जाता है.

ये हैं पानी सप्लाई के हालात
जलदाय विभाग के कटौती प्लान के अनुसार कम से कम 1 टीएमसी पानी प्रतिमाह बांध से सप्लाई अनिवार्य रूप से किया जाता है. ऐसे में बांध में पेयजल के लिए सिर्फ 4 टीएमसी पानी की ही उपलब्धता बची है. लिहाजा दिसंबर तक ही इससे पानी की आपूर्ति हो सकती है. जलदाय विभाग के इंजीनियर्स 4 टीएमसी पानी से मार्च 2022 तक पेयजल आपूर्ति को जारी रखने का दावा कर रहे हैं.

जलदाय विभाग ने तैयार किया कागजी प्लान
जलदाय विभाग के इंजीनियर्स ने बीसलपुर बांध से मार्च 2022 तक पानी सप्लाई के लिए कागजी प्लान तैयार किया है. इस कागजी प्लान में नियमित तौर पर पानी की सप्लाई तो दर्शा दी गई है, लेकिन बांध से प्राकृतिक रूप से होने वाली पानी के वाष्पीकरण और जमीन में संग्रहण के आंकड़ों में जादूगरी कर दी गई है. बांध से पानी की कटौती में तीस फीसदी तक का प्लान दर्शाया है लेकिन बांध में उपयोग में नहीं आने वाले एवं जीव जन्तुओं के लिए रिजर्व रहने वाले करीब 6 टीएमसी पानी को भी उपयोगी मान लिया है. चिंता की बात ये है की पिछले दो बरसों से बांध में पानी की आवक बहुत कम रही है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj