अब सोने की चेन नहीं, इस गहने पर लूटेरों की नजर, दशहरा-दीवाली में महिलाओं पर अटैक!

त्योहार का सीजन आ चुका है. नवरात्र से शुरु हुआ ये सीजन अब दीवाली और छठ तक चलेगा. भारत में त्योहार यानी महिलाओं के लिए सजने-संवरने का मौका. जैसे ही त्योहर आते हैं, हर महिला अपने साजो श्रृंगार में जुट जाती है. भला श्रृंगार बिना गहनों के कैसे हो सकता है? भारत की महिलाएं तो यूं भी गहनों की शौक़ीन हैं. खासकर सोने के गहनों की.
जितना शौक भारत की महिलाओं को सोने के गहने पहनने का है, उतना ही चार्टों को उसे लूटने का भी है. बीते कुछ समय से राजस्थान की राजधानी जयपुर चेन स्नैचिंग के मामले से त्रस्त है. यहां चेन खींचकर भाग जाने के कई मामले थानों में दर्ज किये जा चुके हैं. चोर बड़ी आसानी से बाइक से आते हैं और चेन खींचकर भाग जाते हैं. इस वजह से अब जयपुर की महिलाओं ने सोने की चेन ही पहनना कम कर दिया है. ऐसे में लूटेरों का इंट्रेस्ट अब एक खास गहने में जगा है. लेकिन इसे लूटने का खमियाजा महिलाओं को अस्पताल जाकर भुगतना पड़ रहा है.
इस गहने पर नजरचेन स्नैचिंग के मामले बढ़ने के बाद से जयपुर में महिलाओं ने सोने की चेन पहनना कम कर दिया है. इसके बाद से अब स्नैचर्स झुमकों की तरफ आकर्षित हुए हैं. चोर अब चलती बाइक से आते हैं और महिलाओं के कान की बालियां झुमके खींचकर भाग जाते हैं. इस वजह से महिलाओं को अस्पताल जाना पड़ रहा है. झुमके खींचने की वजह से महिलाओं के कान फट जाते हैं और खून निकलने लगता है.
कई महिलाएं पहुंची अस्पतालपिछले कुछ दिनों में कई महिलाएं कटे हुए कान के साथ अस्पताल पहुंची हैं. इनके कान के झुमके या ईयररिंग्स को चोरों ने खींच लिया था. इसकी वजह से कई को गहरे जख्म झेलने पड़े. पुलिस के मुताबिक़, महिलाएं त्योहार में शॉपिंग या घूमने के लिए जब बाहर निकल रही हैं, तब ऐसे वारदात हो रहे हैं. ऐसे में सोने के झुमके पहनना अवॉयड करना होगा. पुलिस ने शहर में घूम रहे कई स्नैचर्स को भी पकड़ा है. इसके बाद भी मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं.
Tags: Crime News, Dussehra Festival, Jaipur news, Looting and robbery
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 15:00 IST