सचिन पायलट का अनशन: अशोक गहलोत की मंत्रियों को हिदायत, मौन व्रत साधकर रखें, कोई बयान नहीं दें
हाइलाइट्स
सीएम अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सचिन पायलट से जुड़े सभी सवालों को टाल गए गहलोत
गहलोत ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है महंगाई राहत
जयपुर. सचिन पायलट के अनशन (Sachin Pilot Anashan) को लेकर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सभी मंत्रियों को इस मसले पर कोई भी बयान नहीं देने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में गहलोत की ओर से मंत्रियों को यह निर्देश दिए गए. इसका असर आज कैबिनेट की बैठक के बाद हुई सीएम गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दिखाई दिया. सीएम गहलोत ने पायलट से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने इससे जुड़े हर सवाल के जवाब में महंगाई राहत कैम्प की बात की.
पहले माना जा रहा था कि गहलोत पीसी में पायलट के मामले को लेकर अपनी बात रख सकते हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. पीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट के सवाल को लेकर बोले कि हमारा एक ही लक्ष्य है महंगाई राहत. इसके अलावा हमारा ध्यान जाता ही नहीं है. लेफ्ट-राइट ना ही आगे ध्यान जाएगा. गहलोत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य मेरी पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा हम सामाजिक सुरक्षा को अधिक महत्व दे रहे हैं.
राजस्थान में गदर: जिलों की मांग को लेकर जबर्दस्त जंग, कस्बे बंद और लोग सड़कों पर, देखें हालात
आपके शहर से (जयपुर)
राजस्थान को देश में नंबर वन राज्य बनाना है
गहलोत बोले हम पीएम मोदी से भी कह रहे हैं कि अभी राज्य सरकारें अलग-अलग पेंशन दे रही हैं. केंद्र सरकार देश में एक सामाजिक पेंशन योजना लागू करे. सीएमआर में हुई सीएम गहलोत की पीसी से पहले सरकारी योजनाओं का वीडियो दिखाया गया. उसके बाद गहलोत ने मीडिया से बातचीत की. गहलोत ने कहा कि हमने मिशन 2030 का लक्ष्य रखा है कि राजस्थान को देश में नंबर वन राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि वे प्रदेश की जनता से भी अपील करना चाहेंगे कि वे इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे आएं.
राजस्थान की सियासत: पायलट के दांव से मुश्किल में फंसे गहलोत, वार के बाद पलटवार की पूरी तैयारी
हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों में सबसे ज्यादा कार्रवाइयां की
गहलोत ने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कथित भ्रष्टाचार के मामले में कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों में सबसे ज्यादा कार्रवाइयां की है. देश में राजस्थान में एसीबी ने सबसे ज्यादा कार्रवाइयां की हैं. जब ज्यादा कार्रवाई होती है तो नेगेटिव सोच वाले लोग कहते हैं कि यहां भ्रष्टाचार ज्यादा है. इसका मतलब छापा डालो ही मत. यह सोच गलत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 18:51 IST