Tech

iPhone 16 Plus discount like never before biggest deal on iphone on jiomart price slash 25000 rupees-एक मुश्त ₹25000 का डिस्काउंट, लूट लो ऐपल iPhone 16 Plus, फिर कभी नहीं मिलेगा इतना सस्ता!

आईफोन तो सभी को पसंद आ जाता है, लेकिन हर कोई इसे महंगी कीमत की वजह से खरीद नहीं पाता है. कुछ लोग तो आईफोन खरीदने के लिए किसी सेल या ऑफर का इंतज़ार करते हैं. तो ऐसे में अगर आप भी कोई नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके पास एक सुनहरा मौका है. दरअसल JioMart ने iPhone 16 Plus पर जबरदस्त छूट का ऐलान किया है. इस प्रीमियम iPhone की कीमत ₹89,900 से घटाकर अब केवल ₹65,990 कर दी गई है. यानी ग्राहकों को सीधा ₹23,910 की भारी बचत मिल रही है.

इतना ही नहीं, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस मिलाकर इसकी इफेक्टिव कीमत ₹64,990 या उससे भी कम हो सकती है. यह इस साल के सबसे बेहतरीन iPhone डील्स में से एक मानी जा रही है.

JioMart की लिस्टिंग के मुताबिक iPhone 16 Plus (128GB) वेरिएंट ₹65,990 में उपलब्ध है. अगर ग्राहक SBI को-ब्रांडेड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन करते हैं, तो उन्हें 5% कैशबैक (अधिकतम ₹1,000) तक का फायदा मिलेगा. साथ ही, पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर और भी डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है, जो डिवाइस के मॉडल और हालत पर निर्भर करेगा.

Apple ने iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च के बाद iPhone 16 लाइनअप की कीमतों में पहले ही कटौती की थी, लेकिन JioMart की यह सेल Apple Store की कीमत ₹79,900 से भी कहीं अधिक बढ़ियां है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स…

iPhone 16 Plus स्पेसिफिकेशंस:ऐपल iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे Ceramic Shield Glass से प्रोटेक्ट किया गया है. इसमें Apple का A18 चिपसेट मिलता है, जिसमें 6-core CPU और 5-core GPU शामिल हैं. यह खास तौर पर Apple Intelligence (AI) फीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है.

कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन Fusion कैमरा (OIS के साथ), 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 2x टेलीफोटो ज़ूम सपोर्ट मिलता है. साथ ही, नया Camera Control बटन भी दिया गया है जिससे यूज़र्स फटाफट फोटो कैप्चर या ज़ूम कंट्रोल कर सकते हैं.

फोन में 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक मिलता है. यह IP68 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. iPhone 16 Plus ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील, और अल्ट्रामरीन कलर ऑप्शन्स में आता है, और इसमें 128GB से 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj