iPhone user get editing app adobe premiere for free know how to download

Last Updated:September 07, 2025, 16:02 IST
Adobe Premiere अब iPhone पर लॉन्च हो रहा है. बिना कंप्यूटर के 4K वीडियो एडिटिंग, वॉइस रिकॉर्डिंग, सबटाइटल्स और AI टूल्स का फायदा मिलेगा. बनाई गई वीडियो में वॉटरमार्क नहीं होगा. Android वर्जन भी जल्द आएगा.
आईफोन वालों के लिए फ्री हैं ये एडिंग सर्विस.
अगर आप iPhone पर वीडियो शूट और एडिट करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. Adobe अब अपने Premiere वीडियो एडिटिंग ऐप को iPhone के लिए लेकर आ रहा है. यह ऐप इस महीने लॉन्च होगा और आप इसे App Store से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. लॉन्च के बाद ये ऐप मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा. पहली बार ऐसा होगा कि iPhone यूजर्स बिना कंप्यूटर के प्रोफेशनल लेवल का वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे. Adobe चाहता है कि वीडियो बनाना और शेयर करना आसान हो जाए, ताकि क्रिएटर्स सीधे अपने फोन से शानदार वीडियो तैयार कर सकें.
इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो पहले सिर्फ कंप्यूटर में मिलते थे. इसमें मल्टी-ट्रैक टाइमलाइन होगी जिससे आप वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट लेयर आसानी से एडिट कर सकते हैं. आप वीडियो क्लिप को बहुत ही सटीक तरीके से ट्रिम कर सकते हैं और जितनी चाहें लेयर जोड़ सकते हैं.
ये ऐप 4K HDR वीडियो एडिटिंग का सपोर्ट देगा, वॉइस रिकॉर्डिंग, सबटाइटल्स, कैप्शन स्टाइलिंग और इन-बिल्ट साउंड इफेक्ट्स भी मिलेंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि एडिट किए गए वीडियो में कोई वॉटरमार्क नहीं होगा. यानी आपके वीडियो प्रोफेशनल दिखेंगे.
AI टूल्स भी मिलेंगेAdobe Firefly नाम का AI टूल भी मिलेगा, जो शोर वाले ऑडियो को साफ करता है, ऑडियो को वीडियो के मूड के हिसाब से एडजस्ट करता है और टेक्स्ट लिखकर वीडियो में इमेज और ग्राफिक्स जोड़ने में मदद करता है. साथ ही, आपको Adobe Fonts, Lightroom प्रीसेट और फ्री Adobe Stock की मदद से वीडियो को और बेहतर बनाने के ऑप्शन मिलेंगे.
शेयर करना होगा आसानआप एक क्लिक में वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए सही फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं. अगर आगे चलकर आप कंप्यूटर में एडिट करना चाहें तो वीडियो को Premiere Pro में ट्रांसफर कर सकते हैं. Adobe जल्द ही Android के लिए भी ऐप लाने वाला है, लेकिन इसकी तारीख अभी नहीं बताई गई है.मो
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 07, 2025, 16:00 IST
hometech
जिसके लिए देने पड़ते हैं पैसे, आईफोन यूज़र्स फ्री में कर सकेंगे इस्तेमाल



