Tech

iphone users bug issue red tint on photos trouble for apple users with new update how to fix it- iPhone यूज़र्स परेशान, फोटो में आई अजीब गड़बड़ी, दिख रहा है लाल निशान, बग या कुछ और, जानिए ठीक करने का तरीका

क्रिसमस से ठीक पहले iPhone यूज़र्स के लिए एक अजीब समस्या सामने आ रही है. iOS 26 अपडेट के बाद कई लोगों ने देखा है कि फोटोज़ ऐप में उनकी तस्वीरें लाल (Red Tint) रंग में दिख रही हैं, जबकि उन्होंने किसी तरह का कोई फिल्टर या सेटिंग बदली ही नहीं है. ये समस्या पहली नज़र में चौंकाने वाली लग सकती है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक सॉफ्टवेयर बग है.

इस बग की सबसे अजीब बात ये है कि जब आप गैलरी में स्क्रॉल करते हैं, तो तस्वीरें सामान्य रंगों में दिखाई देती हैं. लेकिन जैसे ही आप किसी फोटो को Photos ऐप में खोलते हैं, उस पर अपने आप लाल रंग की परत दिखाई देने लगती है. वहीं, अगर उसी फोटो का ओरिजिनल वर्ज़न देखा जाए, तो उसमें रंग बिल्कुल सही होते हैं. इससे साफ है कि यह कैमरा या फोटो की गलती नहीं, बल्कि iOS 26 में मौजूद Photos ऐप का बग है.

कैसे किया जाए ठीक?अच्छी बात यह है कि इस समस्या को ठीक करने के लिए किसी टेक्निकल मदद की जरूरत नहीं है. अगर आपकी फोटो लाल रंग में दिख रही है, तो:

फोटो को Photos ऐप में खोलें
Edit पर टैप करें
फिर Revert पर क्लिक करें
ऐसा करते ही लाल रंग का फिल्टर हट जाएगा और फोटो अपने असली रंग में वापस आ जाएगी.

यह समस्या क्यों हो रही है?रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बग खासतौर पर उन तस्वीरों में ज्यादा देखने को मिल रहा है, जो non-iPhone डिवाइस (जैसे Android फोन) से ली गई हैं और बाद में iPhone में ट्रांसफर की गई हैं. ऐसा लगता है कि Photos ऐप उन तस्वीरों के रंगों को सही तरीके से पहचान नहीं पा रहा है, जिससे यह रेड टिंट की समस्या पैदा हो रही है.

आगे क्या करेगा Apple?ऐपल ने अभी तक इस बग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि, कंपनी ने हाल ही में iOS 26.3 beta अपडेट जारी किया है. फिलहाल इसमें ज्यादा नए फीचर्स नहीं हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जनवरी 2026 में आने वाले फाइनल अपडेट में इस समस्या को ठीक कर दिया जाएगा.

इसके अलावा, iOS 26.3 में Android और iOS के बीच डेटा ट्रांसफर को आसान बनाने जैसे फीचर्स भी आ सकते हैं. यूरोपीय यूनियन (EU) के नियमों के चलते Apple और दूसरी टेक कंपनियों को ऐसे बदलाव करने पड़ रहे हैं, जिनका फायदा अब यूज़र्स को मिल रहा है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj