IPL से पहले सूर्यकुमार को लेकर बड़ी खबर, फैंस का जानकर टूटेगा दिल, अगले कुछ महीने हो सकते है मैदान से बाहर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस धुरंधर ने पिछली दो सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की और शानदार प्रदर्शन किया. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया को घर पर हराया और फिर साउथ अफ्रीका को उसके घर में घुसकर सीरीज बराबर करने पर मजबूर किया. सूर्यकुमार यादव को लेकर खबर है कि वह अगले कुछ महीने मैदान से बाहर रहेंगे.
अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास सिर्फ 3 मुकाबले बचे हैं. टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी और फिर सीधा वर्ल्ड कप ही खेलेगी. इसके बाद किसी भी इंटरनेशनल टी20 सीरीज में भारत को नहीं खेलना. जानकारी के मुताबिक साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
सूर्यकुमार बैठेंगे बाहर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे. फिल्डिंग के दौरान लगी चोट के बाद उनको उठाकर बाहर ले जाना पड़ा था. बताया जा रहा है कि उनको टीयर 2 का फ्रैक्चर हुआ है. इस चोट की वजह से वह अगले दो महीने तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग मार्च में खेला जाना है और इससे पहले उनके ठीक होकर लौटने की उम्मीद की जा रही है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोकी सेंचुरी
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर टी20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड बनाया. वह इस फॉर्मेट में चार शतक बनाने वाले बैटर बने. भारत के दिग्गज रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के धुंआधार बैटर ग्लेन मैक्सवेल के बाद ऐसा करने वाले सूर्यकुमार यादव महज तीसरे ही बल्लेबाज हैं. उन्होंने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 56 गेंद का सामना कर 100 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 8 छक्के और 7 चौके लगाए थे.
.
Tags: India vs Afghanistan, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 21:24 IST