IPL की वो टीम जिसे भारतीय नहीं, विदेशी कप्तान पसंद, 12 साल में बदले 10 कप्तान, इस बार पूरे रंग में

नई दिल्ली. आईपीएल में एक ऐसी टीम है, जिसे भारतीय कप्तान नहीं, विदेशी कप्तान पसंद हैं. इस टीम ने पिछले 12 सीजन में 10 कप्तानों को आजमाया है, जिनमें 7 विदेशी हैं. 2016 में खिताब जीत चुकी इस टीम ने अलग-अलग समय पर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाड़ियों को कप्तान बनाया है. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) ही इसके कप्तान हैं. हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबादकी, जिसने आईपीएल 2024 के अपने 5 में से 3 मैच जीत लिए हैं.
पैट कमिंस की कप्तानी में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मंगलवार को पंजाब किंग्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया. इस जीत के साथ ही एसआरएच उन 4 टीमों में शुमार हो गई है, जिन्होंने लीग में 3-3 मैच जीत लिए हैं. लीग में सबसे अधिक 4 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं.
IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा बुमराह का जोड़ीदार? पंजाब के गेंदबाज ने दूर कर दी टेंशन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में पहली बार 2013 में उतरी. इसके पहले हैदराबाद की फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स के नाम से लीग में उतरती थी. साल 2012 में टीम का मालिकाना हक बदल सन ग्रुप के पास आ गया. सन ग्रुप ने आईपीएल में उतरते ही अपनी टीम का नाम बदल लिया, हालांकि, उसने कप्तान कुमार संगकारा को बरकरार रखा.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की 2013 से 2024 के बीच 10 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है. इनमें कुमार संगकारा, कैमरून वॉइट, शिखर धवन, डैरेन सैमी, डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, एडेन मार्करम और पैट कमिंस शामिल हैं. इनमें से डैरेन सैमी, भुवनेश्वर और मनीष पांडे टीम के नियमित कप्तान नहीं थे. इन तीनों ने नियमित कप्तान के चोटिल होने पर टीम की कमान संभाली.
140 KMH की रफ्तार पर क्लासेन ने किया ऐसा कमाल… VIDEO देख भूल जाएंगे धोनी की स्टंपिंग!
स्पष्ट है कि अगर शिखर धवन को छोड़ दिया जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने किसी भी भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम का नियमित कप्तान नहीं बनाया. शिखर ने 2013-14 में 16 मैचों की कप्तानी की, जिनमें से 7 में जीत मिली और 9 में हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का एकमात्र खिताब 2016 में जीता था. तब उसके कप्तान डेविड वॉर्नर थे.
सनराइजर्स से पहले यह टीम 5 साल तक डेक्कन चार्जर्स के नाम से खेली थी. इस टीम ने 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में खिताब जीता था. डेक्कन चार्जर्स ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराया था.
.
Tags: IPL, IPL 2024, Pat cummins, SRH, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 16:26 IST