Good News: You will get alerts of earthquake, cyclone, heavy rainfall and hailstorm directly from National Disaster Management Authority, you just have to do this work on your mobile

Last Updated:February 08, 2025, 16:41 IST
Good News: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से एक ऐप बनाया गया है. इस ऐप के माध्यम से आपको आपके क्षेत्र में आने वाली आपदाओं की जानकारी से जुड़ा अलर्ट पहले मिल जाएगा. इस ऐप का नाम सचेत’ है.
आम जनता एप को मोबाइल पर डाउनलोड कर आपदाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
अब आने वाली प्राकृतिक आपदा की अपडेट समय से पहले मिलेगी. तेज बारिश का अलर्ट हो या तूफान का यहां तक कि भूकंप का अलर्ट. कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने मोबाइल पर इसकी अपडेट सीधे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से ले सकता है. विभाग ने आम जनता तक आपदाओं के संबंध में अलर्ट पहुंचाने के लिए सचेत एप विकसित किया है. आम जनता इस एप को मोबाइल पर डाउनलोड कर आपदाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
विभाग ने इसके लिए कॉमन अलटिंग प्रोटोकॉल आधारित एकीकृत अलर्ट सिस्टम तैयार किया है. ये 3-ए के सिद्धांतों ‘अलर्ट, अवेयरनेस, एक्शन’ पर आधारित एक जीआईएस आधारित पोर्टल है. इसके जरिये आपातकालीन अलर्ट की सूचनाएं सचेत मोबाइल एप के साथ ही पोर्टल sachet. ndma.gov.in के जरिए प्राप्त की जा सकती है. अब तक लोगों को प्राकृतिक आपदाओं की सूचना वेदर फोरकास्ट के जरिये मिलती थी. इसमें मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को विभिन्न एजेंसियों द्वारा आमजन तक सर्कुलेट किया जा रहा था.
कई भाषाओं में जानकारी मिलेगी इस एप पर कई भाषाओं में जानकारी उपलब्ध होगी. यह हिंदी व अंग्रेजी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है. सचेत एप खास तौर से हीट वेव, भूकंप व चक्रवात जैसी आपदाओं को लेकर एडवांस अलर्ट जारी करेगा. ये एप डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता को मोबाइल पर ऐसी आपदा की जानकारी मिलेगी.
जीपीएस लोकेशन के आधार पर काम करता है ये एपआपके फोन की जीपीएस लोकेशन के माध्यम से यह एप आपके क्षेत्र में आने वाली आपदाओं की जानकारी से जुड़ा अलर्ट पहले ही भेऐगा. इसमें आपदाओं को लेकर अलर्ट के साथ ही हवा की गति, बारिश व तापमान जैसी जानकारियां भी मिलती हैं. इस एप के जरिये रियल टाइम अलर्ट प्राप्त होने के कारण लोगों को आपदा के समय सुरक्षित स्थान पर जाने का पर्याप्त समय मिल जाएगा. सचेत की अधिकारिक वेबसाइट https://sachet.ndma. gov.in/ पर जाकर मौसम से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 16:41 IST
homerajasthan
विभाग ने आम जनता तक आपदाओं के संबंध में अलर्ट पहुंचाने के लिए सचेत एप विकसित किया है. आम जनता इस एप को मोबाइल पर डाउनलोड कर आपदाओं की अपडेट जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.<br><br>