Two Students Of Law College Made Fake Application To Get Accident Insu – दुर्घटना बीमा उठाने के लिए लॉ कॉलेज के दो छात्रों ने किया फर्जी आवेदन

दुर्घटना बीमा उठाने के लिए लॉ कॉलेज के दो छात्रों ने किया फर्जी आवेदन

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दुर्घटना बीमा योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने का मामला सामने आया है। लॉ कॉलेज के छात्र शुभम शर्मा और सिद्धार्थ पारीक ने दुर्घटना बीमा के लिए फर्जी दस्तवेजों से आवेदन किया। छात्रों द्वारा क्लेम का दावा करने पर विश्वविद्यालय ने छात्रों द्वारा पेश बिलों को बीमा फर्म को पेश कर दिया। दोनों छात्रों ने करीब 1.20 लाख रुपए के क्लेम का दावा किया था। जब बीमा फर्म द्वारा छात्रों ने मानसरोवर स्थित जिस आरएजी अस्पातल में भर्ती होना बताया उसमें जांच की सामने आया कि छात्र वहां एडमिट ही नहीं हुए। अब संबंध अस्पताल ने विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर कहा है कि ये छात्र हमारे यहा एडमिट नहीं हुए हैं और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए। अब विश्वविद्यालय छात्रों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
। जेडीए की ओ से झोटवाडा आरओबी के निर्माण से प्रभावित दुकानदारों तथा किरायेदारों को प्रभावित भूमि, स्ट्रेक्चर्स के पुर्नवास के लिए भूखण्डों की लॉटरी 13 अगस्त को निकाली जाएगी। लॉटरी माध्यम से प्रभावितों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे।