IPL 2022: रेयान पराग के जश्न से लोगों में गुस्सा, घमंडी बताकर बैन करने की मांग; कॉमेंटेटर्स ने भी कहा- गलत किया

नई दिल्ली. क्रिकेट या किसी भी अन्य खेल में सिर्फ आपका प्रदर्शन ही मायने नहीं रखता. मैदान पर आपका व्यवहार भी बहुत मायने रखता है. तभी तो कई आप खिलाड़ी कई बार अच्छा खेलकर भी आलोचना के शिकार हो जाते हैं. आईपीएल 2022 में रविवार को रेयान पराग के साथ भी ऐसा ही हुआ. 20 साल के इस युवा खिलाड़ी ने लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी में अच्छा हाथ दिखाया. फिर 2 बेहतरीन कैच भी लपके. लेकिन इस दौरान वे एक एक ऐसी हरकत कर बैठे, जो कई क्रिकेटप्रेमियों को नागवार गुजरी.
आईपीएल में रविवार शाम को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स का मुकाबला हुआ. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 178 रन बनाए. इसमें रेयान पराग का योगदान 19 रन (16 गेंद) का रहा. लखनऊ सुपरजायंट्स जब जवाबी पारी खेलने उतरी तो रेयान पराग बार-बार मैदान पर नजर आए. आसाम का यह युवा बेहतरीन फील्डरों में शुमार है. इसी कारण कप्तान संजू सैमसन इस युवा को अक्सर उन जगहों पर तैनात करते हैं, जहां सबसे अधिक गेंद जाती है. पराग आईपीएल 2022 में सबसे अधिक कैच लेने वाले फील्डर भी हैं.
रेयान पराग ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ भी दो कैच लपके. उन्होंने पहले जोस बटलर के साथ शानदार जुगलबंदी दिखाते हुए क्रुणाल पंड्या का कैच लपका. पंड्या ने अश्विन की गेंद पर लॉन्गऑन पर शॉट लगाया. बटलर ने तेजी से दौड़ लगाते हुए इसे लगभग लपक लिया, लेकिन अपनी रफ्तार की वजह से खुद को बाउंड्री लाइन से बाहर जाने से नहीं रोक सके. इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने इस बीच स्मार्टनेस दिखाई और बाउंड्री लाइन से बाहर जाने से पहले गेंद रेयान पराग की ओर फेंक दी, जो लॉन्गऑफ से उनकी ओर दौड़े चले आ रहे थे. पराग ने छलांग लगाकर यह कैच लपका और उनकी काफी तारीफ हुई.
इस कैच के कुछ देर बाद ही 19वें ओवर में रेयान पराग के पास मार्कस स्टॉयनिस का कैच लपकने का मौका आया. यह बेहद मुश्किल कैच था. पराग ने सामने की ओर डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा और आउट का इशारा किया. पराग ने ऐसा दिखाया जैसे उन्होंने बड़ी सफाई से यह कैच लपका हो. लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया. टीवी रीप्ले में साफ नजर आया कि गेंद पराग के हाथों में जाने से पहले जमीन पर लग चुकी थी. पराग का कैच पकड़ने का यह दावा पूर्व क्रिकेटरों व कॉमेंटेटरों को रास नहीं आया.

स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने साफ कहा कि आज के जमाने में जब मैदान के हर कोने में कैमरे लगे हैं, तब ऐसी अपील करना समझ नहीं आता. इतने कैमरे लगे होने के बाद आप बेईमानी नहीं कर सकते. आप पकड़ लिए जाएंगे. फिर पराग ने ऐसे क्यों किया, यह समझ से परे है. आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि पराग को अपील नहीं करनी चाहिए थी. अगर उन्हें संशय था तो अंपायर से थर्ड अंपायर की मदद लेने का आग्रह कर सकते थे.
ban Riyan Parag from IPL and the game will look better!!#LSGvsRR | #IPL2022 pic.twitter.com/PvJzgYlegc
— Harshit (@ahhshitharshit) May 15, 2022
लेकिन यह तो कहानी का पहला पार्ट है, जिसमें रेयान पराग गलत करते नजर आए. क्लाइमेक्स तो आना बाकी था. 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टॉयनिस ने लॉन्गऑन पर शॉट खेला. गेंद काफी ऊपर गई और नीचे खड़े पराग ने इसे लड्डू की तरह लपक लिया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी और प्रशंसक खुशी में झूम उठे. रेयान पराग ने भी इसका जश्न मनाया, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया, जो आम क्रिकेटप्रेमी को पसंद नहीं आया.

रेयान पराग कैच लपकने के बाद खड़े हो गए. जब स्टॉयनिस क्रीज की ओर लौट रहे थे तब भी पराग जश्न के मूड में दिखे. उन्होंने गेंद को दायें हाथ से पकड़ा और उसे लेकर धीरे से मैदान पर बैठ गए. इसके बाद वे गेंद को जमीन की ओर धीरे-धीरे लेकर गए. जब गेंद जमीन से मुश्किल से एक इंच ऊपर रही होगी, तब पराग ने ऐसे दिखाया, जैसे उन्होंने इसे गिरने से ठीक पहले लपक लिया है. पराग की यह हरकत एक तरह से उनके पिछले नाकाम कैच में थर्ड अंपायर के फैसले का विरोध या मजाक जैसी थी. आकाश चोपड़ा ने तुरंत कहा, ‘पराग आपने ठीक नहीं किया. आपने जो किया है उससे आपके फेयरप्ले के अंक कटने तय हैं.’ साथी कॉमेंटेटर्स ने भी आकाश का समर्थन किया.
मैच के अगले दिन सोमवार को रेयान पराग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. लोगों ने पराग को घमंडी को करार दिया. कई लोगों ने तो उन्हें बैन करने की मांग तक कर डाली. एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने पराग जैसा घमंडी क्रिकेटर नहीं देखा, जो अभी सिर्फ 20 साल का ही है.

हालांकि, कुछ लोग रेयान के समर्थन में भी आए. उन्होंने कहा कि जब विराट कोहली या डेविड वार्नर जैसे बड़े खिलाड़ी आक्रामक तरीके से जश्न मनाते हैं तो उन्हें कोई सलाह नहीं देता या कोई आपत्ति नहीं जताता. लेकिन इस युवा क्रिकेटर को हर कोई सिखाने में जुट गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian premier league, IPL, IPL 2022, Rajasthan Royals, Riyan parag
FIRST PUBLISHED : May 16, 2022, 12:08 IST