Sports

IPL 2023: कायरान पोलार्ड की राह पर चला सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज, धोनी की टीम ने दी बड़ी जिम्मेदारी

हाइलाइट्स

ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है
वो अगले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच होंगे
ब्रावो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए ड्वेन ब्रावो को अपना बॉलिंग कोच बनाया है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके ने उन्हें आईपीएल 2023 से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. इसके बाद ब्रावो ने नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया था. अब उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया है और वो अगले सीजन से नए रोल में नजर आएंगे. इससे पहले, कायरान पोलार्ड ने भी संन्यास ले लिया था और वो अगले सीजन में टीम के साथ बैटिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे. ब्रावो से पहले लक्ष्मीपति बालाजी चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच थे. लेकिन, वो निजी वजहों से एक साल के ब्रेक पर जा रहे हैं. हालांकि, वो सुपर किंग्स की एकेडमी के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से जारी बयान में कहा, ‘मैं इस नई यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं. क्योंकि यह कुछ ऐसा है, जो मैं क्रिकेट करियर के खत्म होने के बाद खुद को करते देखना चाहता हूं. मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और मैं इस भूमिका को लेकर उत्साहित हूं. खिलाड़ी से लेकर कोच तक, मुझे नहीं लगता कि मुझे ज्यादा एडजस्ट करने की जरूरत है. क्योंकि जब मैं खेल रहा होता हूं, तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने के लिए योजनाओं पर काम करता हूं. फर्क सिर्फ इतना है कि मैं अब मिड-ऑन या मिड-ऑफ पर नहीं खड़ा रहूंगा!. “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनूंगा. लेकिन मैं आईपीएल इतिहास का हिस्सा बनकर खुश हूं!’

News18 Hindi

PAK vs ENG: 34 की उम्र में टेस्ट डेब्यू, पहले मैच में ही खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2023: स्टीव स्मिथ और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बनाई IPL से दूरी, आखिर क्या है वजह?

ब्रावो के आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट
ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 161 मैच में 183 विकेट हासिल किए हैं. इस ऑलराउंडर ने 130 की स्ट्राइक रेट से 1560 रन भी बनाए हैं और चेन्नई को चार बार आईपीएल चैंपियन बनाने में इस खिलाड़ी का अहम योगदान है. ब्रावो 2011 से चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं. वो 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के साथ 2014 में चैंपियंस लीग का खिताब भी जीता है. वो दो बार (2013, 2015) में सबसे अधिक विकेट हासिल करने के लिए पर्पल कैप भी जीते थे.

ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 144 मैच में 168 विकेट लेने के साथ 1556 रन बनाए.

Tags: Chennai super kings, Dwayne Bravo, IPL 2023, Kieron Pollard, Ms dhoni

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj