IPL 2023: धोनी, विराट और रोहित को आधी रात को लगा बड़ा झटका, सचिन भी नहीं बचे, फैंस हुए परेशान

हाइलाइट्स
आईपीएल 2023 के बीच दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स को झटका लगा है
नई दिल्ली. विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन, आईपीएल 2023 के बीच में ही भारतीय क्रिकेट के इन तीन दिग्गजों को आधी रात को जोर का झटका लगा है. फैंस को भी जब इसके बारे में पता चला तो उनकी भी नींद उड़ गई. क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस झटके से बच नहीं पाए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा झटका, भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों को लगा है तो आपको बता दें कि रोहित, विराट और धोनी के माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं. इसके बावजूद नई पॉलिसी के तहत इन दिग्गजों के अकाउंट से वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिया गया है.
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने इसकी पहले ही घोषणा कर दी थी. उन्होंने कह दिया था कि 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिसने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. अब ट्विटर पर अगर ब्लू टिक चाहिए तो आपको इसके लिए हर महीने एक निश्चित कीमत चुकानी होगी. गुरुवार आधी रात से नई पॉलिसी लागू कर दी गई. इसके लागू होते ही आधी रात से सितारा क्रिकेटर, राजनेता और कई बॉलीवुड स्टार्स के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया.
विराट कोहली के ट्विटर पर 55.1 मिलियन (5 करोड़ से अधिक) फॉलोअर्स हैं. रोहित शर्मा के 21.7 और एमएस धोनी के 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर के 38.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके बावजूद गुरुवार आधी रात से भारतीय क्रिकेट के इन दिग्गजों के अकाउंट से वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिए गए. फैंस को जैसे ही ये जानकारी मिली, वो परेशान हो गए.
एक वायरल वीडियो और धोनी को मिला घातक खिलाड़ी, पियानो बजाने के साथ गाता है गाना, IPL में बना अबूझ पहेली
ट्विटर ब्लू के लिए पैसा देना होगा
भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ वक्त पहले ही लॉन्च हुई है. भारत में मोबाइल पर अगर आपको ये सुविधा लेनी है तो हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन तय किया गया है. वहीं, यूजर्स प्रीमियर सर्विस भी सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसके लिए सालाना 6800 रुपये देने होंगे. यानी हर महीने करीब 565 रुपये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Ms dhoni, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 08:58 IST