आईपीएल 2023: तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर प्रतिबंध.

Last Updated:March 10, 2025, 16:18 IST
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल चेयरमैन पत्र लिखकर टूर्नामेंट के दौरान ‘सरोगेट’ विज्ञापनों सहित सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है.
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा.
नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को टूर्नामेंट के दौरान ‘सरोगेट’ विज्ञापनों सहित सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने इस बारे में आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को पत्र लिखा है. उन्होंने इसमें कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी भारत के युवाओं के लिए आदर्श हैं. उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार के तंबाकू या शराब के विज्ञापन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा.
अतुल गोयल ने लिखा, ‘आईपीएल को सरोगेट विज्ञापनों सहित तंबाकू और शराब से जुड़े सभी प्रकार के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाले नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए. स्टेडियम के अंदर और नेशनल टेलीविजन पर प्रसारण के दौरान भी इस तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाने चाहिए. प्रतियोगिता के दौरान और खेल सुविधा में तंबाकू और शराब के उत्पादों की बिक्री नहीं होनी चाहिए.’
पत्र में कहा गया है, ‘उन खिलाड़ियों (कमेंटेटरों सहित) को हतोत्साहित करें जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शराब या तंबाकू से जुड़े उत्पादों का समर्थन करते हैं.’ आईपीएल के दौरान अधिकतर भारतीय क्रिकेट प्रेमी टीवी पर इसका आनंद उठाते हैं और इसलिए यह टूर्नामेंट विज्ञापनदाताओं का पसंदीदा बन जाता है.
अतुल गोयल ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना क्रिकेटरों का नैतिक दायित्व है. उन्होंने कहा, ‘स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट खिलाड़ी युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं . आईपीएल देश का सबसे बड़ा खेल मंच है. सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और सरकार की स्वास्थ्य पहल का समर्थन करना सामाजिक और नैतिक दायित्व है.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 10, 2025, 16:18 IST
homecricket
IPL में शराब के विज्ञापन पर लगाओ बैन! क्या BCCI मानेगा सरकार की बात