Sports
ipl 2023 csk vs kkr 61st match kolkata knight riders beats chennai super kings by 6 wickets | CSK vs KKR: केकेआर ने सीएसके से लिया पिछली हार का बदला, रिंकू-नितीश ने ठोके विस्फोटक अर्धशतक
नई दिल्लीPublished: May 14, 2023 11:13:21 pm
CSK vs KKR : आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। केकेआर ने 18.3 ओवर चार विकेट खोकर 147 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की।
केकेआर ने सीएसके से लिया पिछली हार का बदला, रिंकू-नितीश ने ठोके विस्फोटक अर्धशतक।
ipl 2023 CSK vs KKR : आईपीएल 2023 के तहत आज 14 मई को डबल हेडर का दूूूूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। सीएसके के लिए प्लेऑफ के लिहाज से महत्वपूर्ण इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। हालांकि रिंकू सिंह और नितीश राणा ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए सीएसके के जबड़े से मैच निकाल लिया। केकेआर ने 18.3 ओवर में 147 रन बनाकर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है।