ipl 2023 faf maxwell innings goes in vain csk won by 8 runs | IPL 2023: प्लेसिस और मैक्सवेल की कोशिश बेकार, चेन्नई 8 रनों से जीती
नई दिल्लीPublished: Apr 17, 2023 11:14:58 pm
IPL 2023 CSK vs RCB :एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 226 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम 218 रन ही बना सकी
csk won
227 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी ने विस्डुफोटक शुरुआत की। प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में 50 रन जोड़ दिए। जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बाद प्लेसिस और मैक्सवेल ने पारी को संभाला और बड़े लक्ष्य को पीछा करने के लिए जिस तरह का रन औसत चाहिए था, उसी तरह से गेंदबाजों पर आक्रमण जारी रखा। प्लेसिस के तरह मैक्सवेल ने भी चेन्नई की गेंदबाजों का जमकर खबर लिया और 36 गेंदों में अपना 76 पूरा कर दिया। इसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इन्हें महिष ने धोनी के हाथों कैच कराया। RCB की टीम रन 218 ही बना सकी ।