IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने हिला डाला रिकॉर्ड बुक, एक पारी से 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के रिकॉर्ड ध्वस्त | ipl 2024 srh vs mi abhishek sharma smashed fastest ipl fifty for sunri
अभिषेक शर्मा से पहले इसी मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया और सनराइजर्स के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी भी बनाई। इसके कुछ ही देर बाद अभिषेक शर्मा ने न सिर्फ ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि साथ में 3 अन्य कंगारू बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। आपको बता दें कि साल 2015 में डेविड वॉर्नर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 गेंदों में अर्शतक पूरा किया था। इस पारी से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही मोइसेस हेनरिक के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ 20 गेंद में अर्धशतक जमाया था।
वार्नर ने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक लगाकर अपने रिकॉर्ड की ही बराबरी की थी। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज 5 फिफ्टी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम ही थी लेकिन बुधवार को अभिषेक शर्मा का बल्ला गरजा तो ये सभी पीछे छूट गए और अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा के नाम आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी दर्ज है।