IPL 2024: ईडन गार्डन्स में स्टार्क ने मचाई सनसनी, लखनऊ ने कोलकाता को दिया आसान लक्ष्य | ipl 2024 kkr vs lsg score update lucknow supergiants set 162 runs targ

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर के गेंदबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और लखनऊ को दूसरे ओवर में ही पहला झटका दे दिया। वैभव अरोड़ा ने अपने पहले ओवर में ही क्विंटन डीकॉक को 10 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद दीपक हुड्डा भी 8 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए। हालांकि इस विकेट को चटकाने में स्टार्क से ज्यादा प्वॉइंट पर फील्डिंग कर रहे रमनदीप सिंह का योगदान थी, जिन्होंने हवा में उड़ते हुए कैच लपका।
इसके बाद कप्तान केएल राहुल जमने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और आंद्रे रसल की गेंद पर रमनदीप को कैच देकर पवेलियन लौटे। मार्कस स्टोइनिस का खराब फॉर्म जारी रहा और वह फिर से 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आयुष बदोनी ने 29 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 32 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम को 160 के पार पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब कोलकाता को अपने घर में लखनऊ से लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए 162 रन बनाने होंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। सुनील नरेन सबसे किफायती गेंदबाजी रहे और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए। वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती को भी एक एक सफलता मिली।