IPL 2024 : जयपुर में आईपीएल मैच देखने का मौक़ा अब सिर्फ 500 रूपए में, जानें क्या है टिकट कीमतें? | ipl 2024 tickets in rs 500 indian premier league 2024 ticket price

IPL 2024 मुकाबलों को लेकर जयपुर के SMS स्टेडियम में जबरदस्त तैयारी
पिछली वर्ष जहां विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम टिकट 800 रुपए का था वहीं इस बार न्यूनतम टिकट की दर 500 रुपए रखी गई है। वे एक आइडी पर दो टिकट खरीद सकते हैं। विद्यार्थियों के लिहाज से पिछली बार की अपेक्षा इस टिकट्स सस्ते हुए हैं। बुधवार को एमएमएस के टिकट काउंटर पर विद्यार्थियों ने 500 रुपए के टिकट्स की जमकर खरीदारी की। ईस्ट स्टैंड की टिकट दरः ईस्ट स्टैंड 2 (विद्यार्थियों) 500 रु., ईस्ट स्टैंड 2: 1000 रु., यूबोन ईस्ट स्टैंड 1: 1200 रु. और ईस्ट स्टैंड 3: 1500 रुपए।
IPL 2024
: जयपुर में आईपीएल का पहला मुकाबला 24 मार्च को, राजस्थान व लखनऊ टीम होगी आमने—सामने
‘1200 रु. न्यूनतम टिकट की सूचना गलत’
बुधवार को एक अखबार (पत्रिका नहीं) के छपा था कि न्यूनतम टिकट 1200 रुपए है यह सूचना गलत थी। ना हमसे इस बारे में किसी ने पूछा गया न ही हमने किसी को कोई ऐसी जानकारी दी। हमने न्यूनतम टिकट 500 रुपए रखी है और रेट लिस्ट बुधवार को जारी की। हालांकि टिकट्स पहले से मिलने शुरू हो गए थे। पूरे भारत के आइपीएल टिकट्स रेट्स के मुकाबले जयपुर के टिकट्स काफी सस्ते हैं। फिर भी मनगढ़ंत खबरें देकर आमजन को भ्रमित किया गया।
राजीव खन्ना, उपाध्यक्ष, राजस्थान रॉयल्स
1400 के टिकट की रेट अब 1500 रुपए
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी सूची में ईस्ट स्टैंड 3 के टिकट की रेट 1500 रुपए रखी गई है परन्तु पूर्व में यह टिकट 1400 रुपए में बेचे गए। असमंजस की बात यह है कि टिकट की रेट्स पहले कम थी तो बढ़ाई क्यों और अगर बढ़ी हुई रेट्स थी तो कम में क्यों बेची गई। खैर जो भी हो क्रिकेट लवर्स को तो 100 रुपए का नुकसान होगा।