Sports
IPL 2024: रॉबिन मिंज पर बड़ा अपडेट, जानें कैसा है भीषण हादसे के बाद GT के साढ़े 3 करोड़ी खिलाड़ी का हाल | robin minz health update after bike accident he was bought by Gujarat Titans for Rs 3.6 crore in IPL 2024 auction

रॉबिन के पिता के अनुसार, जब बेटे की बाइक एक अन्य बाइक से टकराई तो उसने नियंत्रण खो दिया। गनीमत रही कि की चोटें गंभीर नहीं हैं। हालांकि रॉबिन की सुपरबाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसके दाहिने घुटने में कुछ चोटें लगी हैं। फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में है।
हाल ही में खेली थी 137 रन की शानदार पारी
बता दें कि हाल ही में रॉबिन मिंज सीके नायडू ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ झारखंड के लिए खेले थे। उस नॉकआउट मुकाबले में रॉबिन मिंज ने 137 रन की शानदार पारी खेली थी। फिलहाल वह आईपीएल 2024 की तैयारी में लगे थे।
यह भी पढ़ें
IPL 2024 से पहले CSK को तगड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ सबसे बड़ा मैच विनर
जल्द ही गुजरात टाइटंस कैंप से जुड़ना है
रॉबिन मिंज को जल्द ही प्रीसीजन कैंप के लिए गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़ना है। लेकिन, अभी ये पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि वह कब तक जुड़ पाएंगे। बता दें कि रॉबिन के पिता फ्रांसिस मिंज करीब 20 साल तक सेना में रहे। उसके बाद से वह अब गार्ड की नौकरी करते हैं। बेटे का आईपीएल से 3.6 करोड़ का अनुबंध होने के बावजूद वह नौकरी करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
WPL की हिस्ट्री में पहली बार किया गया इस नियम का इस्तेमाल