IPL 2024: वर्ल्ड चैंपियन पर होंगी गुजरात टाइटंस की नजरें, कप्तान के चयन पर भी लगेगा विराम, 1 साल बाद करेगा वापसी

हाइलाइट्स
आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा.
17वें सीजन का आगाज मार्च 2024 में होना है.
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को आयोजित होगा. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. लखनऊ और राजस्थान की टीमों ने खिलाड़ियों के बीच फेरबदल किया, वहीं लगातार दो बार फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस के कप्तान बदले जाने की खबरें तेज हैं. माना जा रहा है हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में वापसी कर रहे हैं. यदि ऐसा होता है तो गुजरात टाइटंस मिनी ऑक्शन में एक कप्तान की तलाश में होगी. गुजरात की नजरें 2023 के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस पर होंगी जो एक साल बाद वापसी कर रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में पैट कमिंस ने अपनी टीम को शानदार तरीके से संभाला और फाइनल तक लेकर आए. फाइनल मुकाबले में लगातार 10 मैच जीतकर आ रही टीम इंडिया को कमिंस एंड कंपनी ने ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिआई कप्तान अब टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट चुके हैं, जिसको लेकर उन्होंने आईपीएल 2024 में वापसी करने का फैसला किया है. वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रहते कमिंस ने आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस ले लिया था और पूरा फोकस बड़े टूर्नामेंट्स पर किया. नतीजन उनकी टीम दोनों आईसीसी ट्रॉफी की मालिक बनी. लेकिन अब मिनी ऑक्शन में कई टीमों की नजरें उनपर रहेंगी.
गुजरात की गर्म हो सकती है पर्स
ईएसपीएन क्रिकइंफो की मानें तो गुजरात टाइटंस की पर्स गर्म हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या के बदले गुजरात की टीम मुंबई से कोई भी खिलाड़ी नहीं लेगी बल्कि मुंबई को 15 करोड़ रुपये गुजरात की टीम को देने होंगे. जिसके चलते गुजरात की पर्स में अच्छी रकम होगी और टीम पैट कमिंस को लेकर बाकी फ्रेंचाइजियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
IND vs AUS: ‘उसे कहो यह एक..’ पाकिस्तानी दिग्गज ने सूर्यकुमार यादव की उड़ा दी खिल्ली, रवि शास्त्री को बनाया निशाना
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने डेब्यू सीजन में ही खिताबी जीत दर्ज की. इसके बाद आईपीएल 2023 में भी इस टीम ने अपना डंका बजाया. हार्दिक एंड कंपनी फाइनल तक पहुंची और चेन्नई को कांटे की टक्कर दी. अंत में गुजरात की टीम दूसरी बार ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गई.
.
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, Pat cummins
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 12:02 IST