IPL 2024: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली. शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे कम उम्र में 3000 रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने महज 24 साल, 215 दिन की उम्र में इस टी20 लीग में 3000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. शुभमन ने यह उपलब्धि बुधवार को राजस्थान रॉयल्स से मुकाबले के दौरान की. गिल ने इसके साथ ही विराट कोहली का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
शुभमन गिल से पहले सबसे कम उम्र में 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. विराट कोहली ने 26 साल 186 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. संजू सैमसन ने 26 साल, 320 दिन की उम्र में आईपीएल में 3000वां रन बनाया था.
IPL की वो टीम जिसे भारतीय नहीं, विदेशी कप्तान पसंद, 12 साल में बदले 10 कप्तान, इस बार पूरे रंग में
आईपीएल में सबसे कम उम्र में 3000 रन बनाने की इस लिस्ट में सुरेश रैना चौथे और रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं. सुरेश रैना ने 27 साल, 161 दिन की उम्र में आईपीएल में 3000वां रन बनाया था. रोहित शर्मा ने जब यह उपलब्धि हासिल की तब उनकी उम्र 27 साल, 343 दिन थी.
शुभमन गिल आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप की रेस में भी विराट कोहली को चुनौती दे रहे हैं. विराट कोहली आईपीएल 2024 में 316 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा बनाए हुए हैं. शुभमन गिल 255 रन बना चुके हैं. गिल ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर रियान पराग (261) हैं.
.
Tags: IPL 2024, Number Game, Shubman gill, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 23:00 IST