Sports

IPL 2024 सीजन के लिए नीलामी कल, जानें टेलीकॉस्‍ट और प्‍लेयर्स से जुड़ी A to Z जानकारी

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के लिए प्‍लेयर्स की नीलामी (IPL Auction 2024) मंगलवार, 19 दिसंबर को होगी. यह पहली बार है कि IPL के लिए प्‍लेयर्स का ऑक्‍शन विदेश में किया जा रहा है. दुबई में इस एरिना हाई-प्रोफाइल इवेंट के लिए नीलामी होगी.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन 333 खिलाड़ियों के नाम शेयर किए जो कि IPL की मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे. 10 टीमों के बीच 77 स्लॉट खाली हैं यानी 333 में से 77 खिलाड़ी नीलाम होंगे जिनमें से 30 विदेशी रहेंगे.  आईपीएल के मिनी ऑक्‍शन, प्‍लेयर्स लिस्‍ट और लाइव टेलीकॉस्‍ट से जुड़ी जानकारी..

आईपीएल 2024 सीजन के लिए प्‍लेयर्स के ऑक्‍शन का सीधा प्रसारण कब और कहां देखा जा सकता है?
आईपीएल 2024 सीजन के लिए नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगी. आईपीएल 2024 नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर उपलब्ध होगी जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क अपने विभिन्न चैनलों पर इस कार्यक्रम का प्रसारण करेगा।

इस बार कितने खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्‍ध हैं? 
कुल 333 क्रिकेटरों की नीलामी होगी जिनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

कोई भी टीम अधिकतम कितने खिलाड़ी रख सकती है?
हर IPL टीम में अधिकतम 25 सदस्य और न्यूनतम 18 सदस्य हो सकते हैं. हर टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

रिटेन किए गए खिलाड़ी की संख्‍या कितनी है और आईपीएल 2024 की नीलामी में टीमों के लिए शेष राशि क्या है?
आईपीएल की 10 टीमों ने कुल मिलाकर 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 50 विदेशी क्रिकेटर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे अधिक 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्‍शनर (नीलामीकर्ता) कौन होगा?
जानकारी के अनुसार, आईपीएल इतिहास में पहली बार एक महिला ऑक्‍शनर द्वारा नीलामी आयोजित की जाएगी. मल्लिका सागर इस रोल में होंगी जो पूर्व में जो पहले ही दो महिला प्रीमियर लीग (WPL) में इस रोल को कुशलतापूर्वक निभा चुकी हैं.

किस टीम के पर्स में कितनी राशि है?
CSK : 31.4 करोड़ रुपये
DC : 28.95 करोड़ रुपये
GT : 23.15 करोड़ रुपये
KKR : 32.7 करोड़ रुपये
LSG: 13.9 करोड़ रुपये
MI: 15.25 करोड़ रुपये
PBKS: 29.1 करोड़ रुपये
RCB: 40.75 करोड़ रुपये
RR: 14.5 करोड़ रुपये
SRH: 34 करोड़ रुपये

विभिन्‍न टीमों की ओर से रिलीज किए गए खिलाड़ी कौन-कौन से हैं?
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स : आकाश सिंह, अंबाटी रायुडू, बेन स्‍टोक्‍स, भगत वर्मा, ड्वेन पिटोरियस, काइले जैमिसन, सिंसाडा मंगला और शुभ्रांशु सेनापति.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स : अमन खान, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, मनीष पांडे, मुस्‍तफिजुर रहमान, फिल साल्‍ट, प्रियम गर्ग, रिली रोसुयु, रिपल पटेल, रोवमेन पावेल और सरफराज खान.

गुजरात टाइटंस : दासुन शनाका, शिवम मावी, यश दयाल, केएस भरत, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडेन स्मिथ और अल्‍जारी जोसेफ.

लखनऊ सुपरजाइंट्स :जयदेव उनादकट, डेनियल सम्‍स, मनन वोहरा, स्‍वपनिल सिंह, करण शर्मा, करुण नायर, अर्पित गुलेरिया और सुयश शेडगे.

मुंबई इंडियंस :अर्शद खान, रमनदीप सिंह, हृतिक शोकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डुआन जेंसन, जे रिचर्डसन, रिली मेर्डिथ, क्रिस जॉर्डन और संदीप वारियर.

कोलकाता नाइटराइडर्स : शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, शाकिब अल हसन, लिटन दास, डेविड विसे, आर्य देसाई, एन जगदीसन, मंदीप सिंह, कुलवंत खजरोलिया, लॉकी फर्ग्‍यूसन, टिम साउदी और जॉनसन चॉर्ल्‍स.

पंजाब किंग्‍स : भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, मोहित राठी, बलतेज दांडा, राज बावा.

राजस्‍थान रॉयल्‍स : जो रूट, जेसन होल्‍डर, ओबेद मैकॉय, अब्‍दुल बासित, कुलदीप यादव, एम अश्विन, केसी करियप्‍पा, आकाश वशिष्‍ठ और केएल आसिफ.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पर्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव.

सनराइजर्स हैदराबाद : हैरी ब्रूक, आदिल राशिद, अकील हुसैन, समर्थ व्‍यास, कार्तिक त्‍यागी और विव्रांत शर्मा.

Tags: IPL 2024, IPL Auction

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj