IPL 2024 से कुछ घंटे पहले डेविड वार्नर ने किया जय श्री राम का जयघोष, वीडियो वायरल | ipl 2024 delhi capitals star player david warner says jai shri ram video goes viral

दरअसल, वायरल हो रहे इस 30 सेकंड के वीडियो में डेविड वॉर्नर के दो फैन राम नाम का पटका पहनाने के बाद राम मंदिर की मूर्ति भेंट करते नजर आ रहे हैं। डेविड वॉर्नर ये सम्मान पाकर बेहद खुश दिख रहे हैं और जब फैन जय श्री राम का जयघोष करते हैं तो जवाब में डेविड वॉर्नर भी जय श्री राम बोलते हैं। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
CSK vs RCB के महासंग्राम से आज होगा IPL का आगाज, जानें कब-कहां देखें फ्री
David Warner says “Jai Shree Ram” ahead of the IPL 2024 Match Day at Chennai Chepauk pic.twitter.com/tbmvuHTvNf
— ICT Fan (@Delphy06) March 22, 2024
दिल्ली का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से
ज्ञात हो कि डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। पिछले आईपीएल सीजन में डेविड वार्नर ने ही दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इस बार वॉर्नर ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे। वायरल हो रहा वीडियो विशाखापट्टनम का है, जब वह वहां टीम के साथ थे। दिल्ली का पहला मुकाबला मोहाली में शनिवार को पंजाब किंग्स से होगा।
एमएस धोनी ने सबसे छिपाकर रखा था ये राज, CSK के सीईओ का बड़ा खुलासा