Sports
IPL 2024: 10 Players From Jammu Kashmir are included in IPL auction in dubai | IPL 2024: जम्मू कश्मीर के 10 क्रिकेटरों को आईपीएल नीलामी के लिए किया शॉर्टलिस्ट, बढ़ाएंगे प्रदेश का मान
नई दिल्लीPublished: Nov 22, 2023 09:44:17 pm
IPL 2024: मुख्य फ्रेंचाइजियों ने इन 10 खिलाड़ियों में दिलचस्पी दिखाई है, जिनके पास अगले साल के आईपीएल में खेलने का अच्छा मौका है। इस बार आईपीएल नीलामी के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस मेगा टूर्नामेंट के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऑक्शन दुबई में कराया जा सकता है। इस बार आईपीएल ऑक्शन में पूरी दुनिया जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों का दमखम दखेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 दिसंबर को होने वाले इस ऑक्शन के लिए जम्मू-कश्मीर के कुल 10 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।