IPL 2024: CSK को लीड करने वाले अब तक 4 कप्तान, यहां जानें सबका लेखा-जोखा | csk captain list and their records in ipl ms dhoni suresh raina jadeja

धोनी और रवींद्र जडेजा के अलावा सुरेश रैना भी टीम के कप्तान रह चुके हैं। हालांकि वह कभी भी रेगुलर कप्तान नहीं रहे। रैना की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 मैच खेले और 2 में जीत हासिल की। इस दौरान 3 मैचों में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा, तो एक मैच टाई रहा। रवींद्र जडेजा ने 8 मैचों में टीम की कमान संभाली और 6 में उन्हें हार झेलनी पड़ी। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सिर्फ दो मैच जीत पाई।
धोनी का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2008 में ही धोनी को कप्तान बना दिया था। तब से अब तक धोनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे और अब तक उन्होंने 5 बार टीम को चैंपियन भी बनाया। दो सीजन टीम के बैन होने की वजह से वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले और एक बार टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया। धोनी ने 235 मैचों में चेन्नई की कमान संभाली और 142 बार सफलता हासिल की। इस दौरान 90 मैचों में टीम को हार मिली तो एक मैच टाई रहा।
धोनी की कप्तानी में CSK ने कब कब जीता खिताब IPL 2010
IPL 2011
IPL 2018
IPL 2021
IPL 2023