मछली पकड़ने गया था शख्स, अचानक हुआ तेज धमाका और दोनों हाथों के उड़ गए चिथड़े, जानें क्या हो गया?

Last Updated:April 05, 2025, 07:55 IST
Banswara News : बांसवाड़ा जिले के घाटोल इलाके में एक शख्स मछलियां पकड़ने गया था और अपने दोनों हाथ गंवा बैठा. यह शख्स मछलियां मारने के लिए टोटा तालाब में फेंक रहा था लेकिन वह उसके हाथ में ही फट गया. इससे उसके दो…और पढ़ें
घायल शिकारी को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है.
हाइलाइट्स
मछली पकड़ते समय टोटा फटने से शख्स के दोनों हाथ उड़ गए.गंभीर हालत में युवक को उदयपुर रेफर किया गया.टोटे का इस्तेमाल मछली पकड़ने के लिए किया जाता है.
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स तालाब में मछलियां पकड़ने गया था और अपने दोनों हाथ गंवा बैठा. इस शिकारी की ओर से मछली पकड़ने के लिए तालाब में फेंका जाने वाला टोटा (बारुद की बनाई हुई बॉल) उसके हाथ में ही फट गई. इससे युवक के दोनों हाथों के आगे का हिस्सा उड़ गया. इस धमाके में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार हैरान कर देने वाला यह मामला बांसवाड़ा के घाटोल थाना इलाके के कड़आ आमरी गांव में दो दिन पहले गुरुवार को सामने आया. वहां मछली पकड़ने गए गट्टुलाल के हाथ में ही टोटा ब्लास्ट हो गया. इससे उसके दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों हाथों के आगे के हिस्से के चिथड़े उड़ गए. वहीं शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आईं.
गट्टुलाल को गंभीर हालत में उदयपुर किया रेफरहादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वे 108 एम्बुलेंस से गट्टुलाल को तत्काल बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित एमजी अस्पताल ले गए. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. डॉक्टर्स उस पर निगरानी रखे हुए हैं. हादसे के बाद गट्टुलाल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
यहां लोग मछलियां पकड़ने के लिए टोटे का इस्तेमाल करते हैंदरअसल इस इलाके में लोग मछलियां पकड़ने के लिए टोटे का इस्तेमाल करते हैं. टोटा बनाने के लिए बारुद को किसी कपड़े या कागज में लपेटकर गेंद की शेप दी जाती है. फिर उस पर सूतली बांध दी जाती है. इससे यह सूतली बमनुमा बन जाता है. मछली पकड़ने वाले उस टोटे को तालाब या नदी के पानी में फेंकते हैं. इससे उसमें धमाका होता है. इस धमाके से मछलियां मर जाती है और वे पानी की सतह पर आ जाती हैं. उसके बाद लोग उन्हें ले जाते हैं. लेकिन यह टोटा गुट्टुलाल के हाथ में ही फट गया और बड़ा हादसा हो गया.
Location :
Banswara,Banswara,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 07:55 IST
homerajasthan
मछली पकड़ने गया था शख्स, अचानक हुआ तेज धमाका और दोनों हाथों के उड़ गए चिथड़े